मुख्य बातें
coronavirus covid-19 outbreak update world wide वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी गई है कि यूनाइटेड स्टेट्स में बीते 24 घंटे में करीब 2600 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अबतक की एक दिन में हुई सबसे अधिक मौतों की संख्या है. अमेरिका में इस घातक वायरस ने 28 हजार से ज्यादा लोगों की जान ली है. दुनिया भर की बात करें तो कोरोना के मामले 20 लाख से ज्यादा हो गये हैं. वहीं एक लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, भारत में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बुधवार को लॉकडाउन गाइडलाइंस भी जारी कर दी गयीं. देश में गुरुवार सुबह तक संक्रमितों की कुल संख्या 12380 तक पहुंच गई और मृतकों की संख्या 414 हो गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय से बुधवार को राहत भरी खबर ये आई है कि देश में अब तक सामुदायिक संक्रमण का खतरा नहीं है. देश के सभी जिलों में कोरोना की गंभीरता का आकलन करने के बाद 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी. देश और दुनिया से जुड़ी हर हिंदी न्यूज से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
