मुख्य बातें
Breaking News: कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया (covid 19 in world) परेशान है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड (coronavirus in india) के सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 मौतें हुई हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल (covid 19 in bengal) में इस महामारी को और अधिक फैलने से रोकने की कोशिश के तहत लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई. इधर, पूर्वी लद्दाख (ladakh) में भारत और चीन (india china face off) के बीच तनाव जारी है. चीन सीमा पर अपने सैनिक (china,pla) लगातार बढ़ा रहा है. देश और दुनिया की हर ताजा खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…
