मुख्य बातें
Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुनियादी ढांचा क्षेत्र में केंद्रीय बजट 2021-22 को लेकर रोडमैप पर परामर्श के लिए वेबिनार को संबोधित करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश के एक लाख हितग्राहियों को घर की सौगात देंगे. आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की आज होनेवाली बैठक में वित्त मंत्री भाग लेंगी. उत्तर प्रदेश में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. टूलकिट मामले में शांतनु मुलुक की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई हो सकती है. किसान आज देश भर में सर छोटूराम की जयंती पर एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे. रेलटेल का आईपीओ आज खुल रहा है. यह 18 फरवरी को बंद होगा. कोलकाता के हुबली से मुंबई के बीच आज से एयर इंडिया उड़ान सेवा शुरू कर रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना गाइडलाइन के साथ आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल जायेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत मजबूत स्थिति में है. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिये हैं. जीत के लिए अब भी 429 रनों की जरूरत है. ऐसे ही ताजा खबरों के लिए बने रहिए https://www.prabhatkhabar.com/ के साथ…
