24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राह्मण, राजपूत और वैश्य.. जानें BJP शासित राज्यों में किस जाति के कितने सीएम!

BJP CMs: दिल्ली में बीजेपी ने वैश्य समुदाय का सीएम देकर बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है. आइए आज आपको बताते हैं बीजेपी शासित राज्यों के सीएम किस जाति के हैं और सियासी समीकरण क्या कहते हैं.

BJP CMs: बीजेपी ने 27 सालों बाद दिल्ली में वापसी की है. पार्टी ने रेखा गुप्ता के हाथों में दिल्ली प्रदेश की जिम्मेदारी दी है. रेखा गुप्ता वैश्य समुदाय से आती हैं. इस समुदाय को बीजेपी का कोर वोटर माना जाता है. माना जा रहा है कि रेखा गुप्ता के सीएम बनने से इस कम्युनिटी का वोटर और मजबूती के साथ बीजेपी के साथ जुड़ा रहेगा. आइए आज आपको बीजेपी शासित राज्यों में किस जाति के मुख्यमंत्रियों का प्रभाव है उसके बारे में बताते हैं.

3 ब्राह्मण और 2 राजपूत मुख्यमंत्री

राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा हो या फिर असम के सीएम हेमंत विश्व शर्मा या फिर महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस. ये तीनों सीएम ब्राह्मण जाति से हैं और बीजेपी को पिछली कुछ सालों में इस जाति का भरपूर सहयोग मिला है. 90 के दशक में राम मंदिर आंदोलन के बाद ब्राह्मण समुदाय कांग्रेस से झिटक कर बीजेपी की तरफ आया.

इसके अलावा राजपूत जाति की बात करें तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ यो या फिर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दोनों ही नेता राजपूत जाति से आते हैं. राजपूत वोटर्स ने बीजेपी को भरपूर वोट दिया है कई चुनावों में. गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल पाटीदार समुदाय से आते हैं और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत मराठा कम्युनिटी से आते हैं.

2 वैश्य और 2 आदिवासी मुख्यमंत्री भी मिला

त्रिपुरा के मौजूद सीएम माणिक साहा हैं और वो वैश्य समुदाय से आते हैं. लेकिन त्रिपुरा में इस समुदाय को समान्य वर्ग में माना जाता है. इसके अलावा अब रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान दी गई है. वहीं ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी और छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दोनों ही आदिवासी समुदाय से आते हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव और हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ओबीसी से आते हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub