26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP: ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों से आम लोगों को अवगत कराने के लिए भाजपा निकालेगी तिरंगा यात्रा

देश में राष्ट्रवाद की भावना के साथ ही सेना की वीरता, साहस, पराक्रम से आम लोगों को अवगत कराने के लिए भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसका मकसद देश के लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी और उसकी उपलब्धियों से अवगत कराना है.

BJP: पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आम लोगों को निशाना बनाए जाने को लेकर देश में पाकिस्तान के साथ बदला लेने की मांग हो रही थी. इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को कल्पना से परे सजा मिलेगी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भारत एक बार फिर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करेगा. आखिरकार भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक अधिकृत कश्मीर के पांच और पाकिस्तान स्थित चार आतंकी ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से हमला कर नष्ट कर दिया. 
पहली बार भारत ने जैश और लश्कर के मुख्यालय पर सीधा प्रहार किया. भारतीय कार्रवाई में लगभग 100 आतंकी मारे गए. भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखला कर पाकिस्तानी सेना की ओर से देश में सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया गया. सेना ने पाकिस्तान के सभी हमले को नाकाम किया और पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया. तनाव बढ़ने के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का आग्रह किया गया, जिसे भारत अपने शर्तां पर सीजफायर पर सहमति जतायी. भारतीय सेना ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा. 

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को आम लोगों तक पहुंचाने की रणनीति पर विचार किया गया. भाजपा देशभर में 13 मई से 23 मई तक तिरंगा यात्रा निकालेगी. इस यात्रा में आम लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बारे में बताया जायेगा. महासचिव विनोद तावड़े, तरुण चुघ, प्रवक्ता संबित पात्रा और अन्य नेता तिरंगा यात्रा के समन्वय का काम देखेंगे और वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री यात्रा की अगुवाई करेंगे. 

 अब आतंकी कार्रवाई को युद्ध के तौर पर लेगा भारत


पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देश के लोगों में उत्साह का माहौल था. आम लोग पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का समर्थन कर रहे थे. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को तबाह कर दिया. ऐसा लगने लगा कि इस बार भारत हर हाल में पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाएगा. लेकिन अचानक हुई सीजफायर की घोषणा से कई लोग और रक्षा विशेषज्ञ हैरान रहे गए. हालांकि समय के साथ सामने आ रही खबरों से ऐसा लगने लगा कि सीजफायर का फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है और पाकिस्तान को स्पष्ट बता दिया गया है कि अब अगर आतंकी कार्रवाई हुई तो भारत इसे युद्ध के तौर पर लेगा. 

देश में राष्ट्रवाद की भावना के साथ ही कोई भ्रामक जानकारी नहीं फैलायी जा सके, इसे लेकर भाजपा ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया है. इसका मकसद देश के लोगों को ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी से अवगत कराना है. पार्टी की ओर से यह बताया जा सकता है कि प्रधानमंत्री जो कहते है, उसे पूरा करने का काम करते हैं. प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में आतंकवाद पर करारा प्रहार हो रहा है और आगे भी होता रहेगा. भाजपा यह बताने की कोशिश करेगी कि कुशल नेतृत्व हो तो भारत कड़े फैसले लेने से पीछे नहीं रहेगा. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, भारतीय सेना का पराक्रम, कुशल नेतृत्व और राजनीतिक इच्छा शक्ति का ही परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel