राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला नहीं रुक रहा. पार्टी लगातार राहुल गांधी पर हमला कर रही है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उन पर तीखा हमला बोला. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी से हम माफी मंगवा कर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल ने विदेश में जाकर साजिश रची. विदेशी ताकतों को न्योता दिया. पात्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि शहजादा को नवाब बनना है.
शहजादा को बनना है नवाब- पात्रा: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी से माफी मंगवा कर ही रहेंगे. राहुल गांधी हमेशा देश को बदनाम करते हैं. वह वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं. उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी शक्ति को देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा. यह कांग्रेस और राहुल गांधी की लगातार 'साजिश' है. संसद में उनकी भागीदारी सबसे कम है और उनका कहना है कि कोई उन्हें बोलने नहीं देता.
संसद में उनकी उपस्थिति काफी कम: संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल कहते हैं कि विपक्ष की माइक ऑफ कर दी जाती है. इस पर पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी सदन कितने दिन आते हैं एक बार इसका भी आंकड़े देख लिया जाए. उन्होंने कहा कि राहुल की सदन में उपस्थिति महज 52 फीसदी है. जो कि काफी कम है. ऐसे में वो कैसे बोल सकते हैं कि उनकी माइक ऑफ कर दी जाती है.