BJP New President: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जल्द ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी दौरों के समाप्त होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के बीच लगातार विचार-विमर्श जारी है और 30 जून से पहले नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की पूरी उम्मीद है.
जेपी नड्डा का कार्यकाल कई बार बढ़ा
जेपी नड्डा को जनवरी 2020 में बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था. उनका कार्यकाल 2023 में समाप्त होना था लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र इसे बढ़ा दिया गया था। चुनावों के बाद अब संगठन में नई ऊर्जा और रणनीति के लिए नेतृत्व परिवर्तन तय माना जा रहा है.
धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव रेस में सबसे आगे
सूत्रों के मुताबिक, नए अध्यक्ष की रेस में धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. दोनों ही नेता अनुभवी, संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले और ओबीसी वर्ग से आते हैं जो सामाजिक संतुलन के लिहाज से पार्टी के लिए अहम है. पार्टी नेतृत्व ऐसे चेहरे की तलाश में है जो न केवल संगठन को मजबूत कर सके, बल्कि 2025 के बिहार चुनाव और अन्य आगामी राज्यों के चुनावों में पार्टी का नेतृत्व भी कर सके.
संघ और पार्टी में सहमति की प्रक्रिया लगभग पूरी
कुछ समय पहले यह कहा जा रहा था कि संघ और पार्टी नेतृत्व के बीच सहमति नहीं बन पा रही है लेकिन अब संघ से जुड़े सूत्र इन अटकलों को खारिज कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक नाम पर लगभग अंतिम सहमति बन चुकी हैऔर प्रधानमंत्री मोदी के प्रमुख कार्यक्रमों के बाद उस पर मुहर लग सकती है.
जून मध्य में हो सकता है ऐलान
पीएम मोदी ने 9 जून 2024 को अपने तीसरे कार्यकाल की शपथ ली थी और इसी दिन सरकार की पहली सालगिरह भी है. ऐसे में पार्टी इस दिन के आसपास संगठनात्मक बदलावों की शुरुआत कर सकती है. सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान जून के मध्य में हो सकता है जबकि 30 जून को अंतिम डेडलाइन माना जा रहा है.