13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP शासित राज्यों में बिहार मॉडल की मांग, उमा भारती ने शराबंदी को लेकर जेपी नड्डा से की बड़ी अपील

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से सभी भाजपा शासित राज्यों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है.

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती (BJP leader Uma Bharti) ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से सभी भाजपा शासित राज्यों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मध्य प्रदेश में शराब की दुकानों को बढ़ाने के प्रस्ताव पर विवाद के बीच ट्वीट कर यह बात कही.

जदयू प्रमुख नीतीश कुमार का उदाहरण देते हुए उमा भारती ने कहा कि बिहार के सीएम की लगातार चुनावी जीत बताती है कि शराबबंदी ने महिला वोट को अपने पक्ष में झुका दिया है. उमा भारती ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में शराब की दुकानों की संख्या बढ़ाने का फैसला नहीं किया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह बयान प्रशंसा योग्य है. “

भाजपा नेता ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोनाकाल के लॉकडाउन के समय पर लगभग शराबबंदी की स्थिति रही इससे यह तथ्य स्पष्ट हो गया है कि अन्य कारणों एवं कोरोना से लोगों की मृत्यु हुई किंतु शराब नहीं पीने से कोई नहीं मरा. मप्र और उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए उमा भारती ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीछे ड्राइवर का शराब पीना ही होता है.

Also Read: Karnataka: विस्फोटक ले जा रहे ट्रक में हुए धमाके से दहला शिवमोगा, 8 की मौत, PM मोदी ने जताया शोक

भाजपा नेता उमा भारती ने तो यहां तक ​​कह दिया कि शराब की अधिक दुकानें खोलने के लिए राज्य की मशीनरी का इस्तेमाल अपने बच्चे को जहर खिलाने वाली मां की तरह है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को मेंटेन करने के लिए हजारों करोड़ रूपये खर्च होते हैं समाज में संतुलन बनाए रखने के लिए शराबबंदी एक महत्वपूर्ण कदम है. पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील की भाजपा शासित राज्यों में पूर्ण शराबबंदी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें