10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी और पोप के गले मिलने पर प्रीतिश नंदी के ट्वीट पर मुख्तार अब्बास नकवी का जवाब, सनक या साजिश?

PM Modi Pope Hug केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कवि एवं बॉलीवुड शख्सियत प्रीतिश नंदी से पूछा कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने की सनक है या भारत को कोसने की साजिश है. क्योंकि, प्रीतिश नंदी ने पोप फ्रांसिस के साथ पीए के गले मिलने पर सवाल उठाया था.

Modi Pope Hug केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को कवि एवं बॉलीवुड शख्सियत प्रीतिश नंदी से पूछा कि क्या यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोसने की सनक है या भारत को कोसने की साजिश है. क्योंकि, प्रीतिश नंदी ने पोप फ्रांसिस के साथ पीएम मोदी के गले मिलने पर सवाल उठाया था.

दरअसल, पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस की एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देते हुए एक तस्वीर साझा करते हुए प्रीतिश नंदी ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज वेटिकन में पोप को गले लगाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्हें मुस्लिम और सिख आध्यात्मिक नेताओं के साथ ऐसा करते देखना अच्छा लगेगा. यह भारत को शर्मसार करने वाले जुझारू भक्तों को वश में करने में मदद कर सकता है.

इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं सामने आई. इनमें से एक अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री की थी. जिन्होंने मुस्लिम और सिख आध्यात्मिक नेताओं के साथ पीएम मोदी की पिछली चार तस्वीरें पोस्ट की. इनमें से एक तस्वीर में खुद मंत्री भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, भैय्या.. ‘मोदी बैशिंग की सनक है’ या ‘भारत बैशिंग की साजिश’?

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात की और उन्हें भारत आमंत्रित किया. जिसे ऐतिहासिक करार दिया गया है, क्योंकि यह दो दशकों से अधिक समय में किसी भारतीय प्रधानमंत्री और पोप के बीच पहली मुलाकात थी. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पुष्टि की कि पोप फ्रांसिस ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.

Also Read: दूसरे धर्म के लड़के से शादी करने से नाराज था लड़की का परिवार, फिर कुछ हुआ ऐसा…
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel