भोपाल में एक नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के बाद तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से एक आरोपी भारतीय जनता पार्टी का नेता है. भोपाल पुलिस ने यह जानकारी दी है कि पीड़िता को उत्तर प्रदेश के आगरा से भोपाल लाया गया है, जहां होटल के कमरे में उसके साथ गैंगरेप हुआ. यह जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी ने दी है.
भोपाल के पुलिस एसपी ने बताया कि यह गिरफ्तारी होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गयी है. भाजपा नेता की पहचान मनीष नायक के रूप में की गयी है. वह भाजपा डिंडोरी कार्यालय का प्रभारी था. पार्टी ने मनीष नायक की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी, वह इस मामले में आरोपी है.
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह बताया है कि उसे एक महिला आगरा से लेकर भोपाल आयी. जहां उसके साथ तीन लोगों ने होटल के कमरे में रेप किया. उन तीन लोगों में से एक भाजपा का नेता था जिसकी प्राथमिक सदस्यता पार्टी ने रद्द कर दी है.
Posted By : Rajneesh Anand