21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP: बिहार चुनाव में हार की आहट से विपक्ष संवैधानिक संस्थाओं पर साधने लगा निशाना

भाजपा ने आरोप लगाया है कि दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने साइलेंस पीरियड में प्रेस कांफ्रेंस कर अधिकारियों को डराने का प्रयास किया. इससे साफ जाहिर होता कि चुनाव परिणाम से पहले ही विपक्ष हार को स्वीकार कर चुका है.

BJP: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को होना है. पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान होने के बाद सभी दलों की ओर से अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए और महागठबंधन के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. भाजपा ने दूसरे चरण के मतदान से पहले दावा किया कि बिहार में बड़े बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि चुनाव में हार को देखते हुए विपक्ष अनर्गल आरोप लगाने में जुट गया है. विपक्ष हार की हताशा में एक बार फिर संवैधानिक संस्थाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. 


प्रसाद ने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने साइलेंस पीरियड में प्रेस कांफ्रेंस कर अधिकारियों को डराने का प्रयास किया. इससे साफ जाहिर होता है कि चुनाव परिणाम से पहले ही विपक्ष हार को स्वीकार कर चुका है. यह चुनाव जंगलराज और सुशासन के बीच है. 
तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह राज्य में कुशासन और भ्रष्टाचार को लाने की कोशिश कर रहे हैं. जगलराज में अपहरण की रकम मुख्यमंत्री आवास से तय होती थी. प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे राजनीतिक पर्यटक हैं. वे चुनाव प्रचार के बजाय सफारी पर जाना पसंद करते हैं. उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे गैर व्यवहारिक और तथ्यहीन होते हैं. 

बिहार में उद्योग को बढ़ाने पर रहा है फोकस

तेजस्वी यादव के भाजपा शासित राज्यों में उद्योग लगाने के आरोप पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे अपना होमवर्क सही से नहीं करते हैं. एनडीए सरकार के दौरान बिहार में 17 एथेनॉल प्लांट और टेक्सटाइल पार्क लगाया गया. साथ ही बिहार बिस्किट के उत्पादन का हब बन रहा है. बिहार में निवेश के लिए 1.18 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. मौजूदा समय में बिहार आतंक के साए से मुक्त है और निवेशक राज्य में निवेश करने के इच्छुक हैं. आम लोगों के भरोसे के कारण ही पिछले दो दशक से राज्य में एनडीए की सरकार काबिज है. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रोड शो में उमड़ी भीड़ से साबित होता है कि आम लोगों का भरोसा एनडीए सरकार पर बना हुआ है. तेजस्वी यादव के चुनाव के दौरान भाजपा शासित राज्य के पुलिस बलों की तैनाती के आरोप पर रविशंकर ने कहा कि सुरक्षा बल की तैनाती राजनीतिक दल नहीं बल्कि चुनाव आयोग करता है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं और उनके खिलाफ किसी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. जबकि लालू परिवार पर भ्रष्टाचार के कई मामले चल रहे हैं. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel