17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परमबीर सिंह अगर देश छोड़ देते हैं, तो जिम्मेदार केंद्र सरकार होगी, कांग्रेस का आरोप, लुकआउट नोटिस जारी

सचिन सावंत ने परमबीर सिंह के लापता होने को नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोगों से जोड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर परम बीर सिंह भारत से भाग गये हैं, तो भागने का रास्ता मुहैया कराने में भाजपा की अहम भूमिका है.

मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के मामले में भाजपा ने महाराष्ट्र सरकार पर तीखा हमला बोला, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा को निशाने पर लिया है. कांग्रेस नेता सचिन सावंत ने कहा कि परमबीर सिंह अगर देश छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा की होगी.

सचिन सावंत ने परमबीर सिंह के लापता होने को नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या जैसे लोगों से जोड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर परम बीर सिंह भारत से भाग गये हैं, तो भागने का रास्ता मुहैया कराने में भाजपा की अहम भूमिका है.

लुकआउट नोटिस जारी

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा है कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के देश छोड़ने की आशंका के बीच उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि ऐसी सूचना हैं कि परमबीर सिंह ने देश छोड़ दिया है.

Also Read: त्योहारों के दौरान सावधान रहे तो कोरोना पर कस सकती है लगाम, डाॅ रणदीप गुलेरिया ने कहा, ये हैं गाइडलाइन…

लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है. राज्य के गृह मंत्री ने कहा, सरकारी अधिकारी होने के नाते विदेश यात्रा पर प्रतिबंध है. वे सरकार की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ सकते, फिर भी वह चले गए, तो यह अच्छी बात नहीं है.

पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार परमबीर सिंह को खोजने के लिए केंद्र के संपर्क में है. सिंह ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप लगाये थे. सीबीआई और ईडी परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाये गये आरोपों की जांच कर रहे हैं. परमबीर सिंह ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि अनिल देशमुख सचिन वाजे से 100 करोड़ रुपये की मांग कर रहे थे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel