22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bilateral Relations:भारत और मॉरीशस के बीच बढ़ रही है साझेदारी

भारतीय संसद के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) की सराहना करते हुये बिरला ने कहा कि प्राइड, संसदीय प्रशिक्षण के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और इसके प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अब तक 100 से अधिक देशों के संसद सदस्य और अधिकारी लाभांवित हुये हैं.

Bilateral Relations: भारत और मॉरीशस के बीच सदियों से संबंध है. दोनों देशों के बीच अध्यात्म, भाषा और संस्कृति से जुड़ी अनेक समानताएं हैं जिससे दोनों देशों के लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं. आज भी मारीशस के लोगों का भारतीय संस्कृति से जुड़ाव दोनों देशों की एकजुटता और सामूहिक शक्ति को दर्शाता है. भारत से हजारों लोग मॉरीशस हर साल जाते हैं और यह पर्यटन दोनों देश के बीच मजबूत स्तंभ का काम करता है. दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंध का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मॉरीशस के नेशनल असेंबली के स्पीकर,महामहिम डुवाल एड्रिएन चार्ल्स ने स्पीकर बनने के बाद अपनी पहली यात्रा भारत से शुरू की है. शुक्रवार को मॉरीशस के स्पीकर और भारत के लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने द्विपक्षीय बैठक की. बिरला ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मॉरीशस नेशनल असेंबली के स्पीकर के रूप में नियुक्त होने के पश्चात वह सबसे पहले राजकीय दौरे पर भारत आये. बिरला ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों का परिचायक है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि महामहिम डुवाल के नेतृत्व में आईपीयू जैसे अंतरराष्ट्रीय संसदीय मंचों पर भारत और मॉरीशस के बीच सहयोग और अधिक बढ़ेगा.

प्राइड से 100 से अधिक देशों के सांसद लाभांवित हुये 

 बिरला ने इस बात पर  हर्ष व्यक्त किया कि भारत और मॉरीशस के बीच विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी लगातार बढ़ रही है.डिजिटलीकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में यह सहयोग और बढ़ेगा. भारतीय संसद के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) की सराहना करते हुये बिरला ने कहा कि प्राइड, संसदीय प्रशिक्षण के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और इसके प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अब तक 100 से अधिक देशों के संसद सदस्य और अधिकारी लाभांवित हुये हैं. 

दोनों देशों के बीच संसदीय शिष्टमंडल के आदान-प्रदान पर बल

P2 1 1
Bilateral relations:भारत और मॉरीशस के बीच बढ़ रही है साझेदारी 2

भारत और मॉरीशस के बीच संसदीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम  बिरला ने दोनों देशों के बीच संसदीय शिष्टमंडलों के आदान-प्रदान पर बल दिया. उन्होंने  कहा कि संसदीय राजनय के माध्यम से भारत और मॉरीशस के नागरिकों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है. साझे लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्शों पर आधारित भारत और मॉरीशस के द्विपक्षीय संबंधों की घनिष्ठता पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इन साझे मूल्यों के आधार पर दोनों संसदों को भी आपस में सहयोग बढ़ाना चाहिये.

डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों संसदों के बीच सहयोग जरूरी  

वहीं मॉरीशस के स्पीकर डुवाल ने भारत के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मॉरीशस के लोगों और संसद की ओर से बधाई दी. भारतीय निर्वाचन प्रक्रिया की प्रशंसा करते हुए उन्होंने  निर्वाचन आयोग के निष्पक्ष और पारदर्शी काम की सराहना की. भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहद खास बताते हुए डुवाल ने संसद टीवी द्वारा मॉरीशस संसद को दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया. मॉरीशस संसद के डिजिटलाइजेशन कार्यक्रम के बारे में बताते हुए, उन्होंने कहा कि भारतीय संसद की डिजिटल संसद पहल से मॉरीशस में भी इसी तरह की पहल का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उन्होंने डिजिटल प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण के क्षेत्रों में दोनों संसदों के बीच घनिष्ठ सहयोग पर जोर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें