34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar Chunav Exit Poll Ke Natije : बिहार की बाजी किसके हाथ? फिर नीतीशे सरकार या तेजस्वी का चल गया दांव, पढ़िए ये रिपोर्ट विस्तार से

Bihar Election Exit Poll Result/Natije 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav) से संबंधित शनिवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल (Exit Poll 2020) के अनुसार राजद (RJD) नीत विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) को सत्तारूढ़ एनडीए (NDA) पर बढ़त मिलती दिख रही है. कम-से-कम तीन एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत (Clear Majority) मिलने का अनुमान लगाया गया है. महागठबंधन ने राजद नेता तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) को मुख्यमंत्री (Bihar CM) पद का चेहरा बनाया है.

Bihar Election Exit Poll Result 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित शनिवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार राजद नीत विपक्षी महागठबंधन को सत्तारूढ़ एनडीए पर बढ़त मिलती दिख रही है. कम-से-कम तीन एग्जिट पोल में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. महागठबंधन ने राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है.

अधिकतर एग्जिट पोल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीत जदयू की सीटों की संख्या में कमी आने और राजद को 243 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की भविष्यवाणी की है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान समाप्त हुआ. मतगणना 10 नवंबर को होगी.

इसके बाद ही पता चलेगा कि राज्य में किसकी सरकार होगी. दरअसल, एग्जिट पोल आम तौर पर कुछ क्षेत्रों के सीमित मतदाताओं से मिली प्रतिक्रिया पर आधारित होते है. इनमें से किसी में भी 100 प्रतिशत सटीकता का रिकाॅर्ड नहीं है. टुडेज चाणक्य-सीएनएन न्यूज 18 के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 180 और एनडीए को 55 और अन्य को आठ सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. उल्लेखनीय है कि बहुमत के लिए 122 सीटें चाहिए.

Undefined
Bihar chunav exit poll ke natije : बिहार की बाजी किसके हाथ? फिर नीतीशे सरकार या तेजस्वी का चल गया दांव, पढ़िए ये रिपोर्ट विस्तार से 2
एनडीए                                     महागठबंधन                    लोजपा   अन्य

इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया 69-91 139-161 03-05 06-10

टुडेज चाणक्य-सीएनएन न्यूज 18-55 180 – 08

टाइम्स नाउ-सी वोटर 116 120 01 06

रिपब्लिक-जन की बात 91-117 118-138 05-08 03-06

अंतिम चरण का मतदान

58% मतदान हुआ 78 सीटों पर

60% वोट किशनगंज जिले में (सबसे अधिक)

50% वोट वैशाली जिले में (सबसे कम)

पूर्णिया के धमदाहा में हवाई फायरिंग

वाल्मीकिनगर लोस के उप चुनाव में 52 प्रतिशत वोट

2020 में वोट का पहला चरण

जिले सीटें वोट

16 71 55.69%

दूसरा चरण

17 94 55.70%

तीसरा चरण

15 78 56.16%

तीन राज्यों के उपचुनाव के भी एग्जिट पोल जारी, भाजपा को बढ़त

मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के एग्जिट पोल में भाजपा बाजी मारती दिख रही है. इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार, भाजपा को 16-18 सीटें और कांग्रेस को 10-12 सीटें मिलती दिख रही है. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान राज्य में अपनी सरकार बचाते हुए दिख रहे हैं. भाजपा को 46% वोट, तो वहीं कांग्रेस को 43% वोट मिलने का अनुमान है. हालांकि, कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में कमलनाथ सेंध लगाते दिख रहे हैं.

यूपी उपचुनाव

यूपी में भाजपा को 5-6 और सपा को 1-2 सीट मिलने का अनुमान है. भाजपा को 37% वोट और सपा को 27% वोट मिलते दिख रहा है. बसपा को 20% और कांग्रेस को 8% वोट मिले हैं. यूपी में सात सीटों पर वोट डाले गये थे.

गुजरात उपचुनाव

गुजरात उपचुनाव में भाजपा को 49% वोट और कांग्रेस को 40% वोट मिलने का अनुमान है. भाजपा के खाते में 6-7 सीट और कांग्रेस के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं. गुजरात में आठ सीटों पर उपचुनाव हुए थे.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें