34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Explainer: ‘तेलंगाना में KCR की बेटी ने किसके लिए किया शराब का सौदा?’

तेलंगाना भाजपा इकाई के मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने कहा कि आखिर, तेलंगाना के लोगों को दिल्ली शराब घोटाला मामले से लेना-देना क्या है? क्या कविता तेलंगाना के लोगों की खातिर दिल्ली अवैध शराब घोटाला मामले में लिप्त थीं?

हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने बुधवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद (एमएलसी) के कविता पर बड़ा हमला करते हुए सवाल पूछा है कि तेलंगाना में शराब का सौदा किसके लिए किया गया है?

क्या है केसीआर की बेटी का बयान

इससे पहले, केसीआर की बेटी के कविता ने अपने बयान में कहा था कि राज्य के लोगों की बड़ी जीत होगी. मैं दिल्ली के शासकों के आगे नहीं झुकती. दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता का यह बयान तब सामने आया, जब दिल्ली शराब घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीती 26 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था और फिर उन्हें आगामी 20 मार्च के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है. फिलहाल, मनीष सिसोदिया दिल्ली के केंद्रीय कारागार में वार्ड नंबर एक में कैद हैं.

दिल्ली शराब घोटाला से तेलंगाना का क्या वास्ता?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बुधवार को तेलंगाना भाजपा इकाई के मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार ने कहा कि आखिर, तेलंगाना के लोगों को दिल्ली शराब घोटाला मामले से लेना-देना क्या है? क्या कविता तेलंगाना के लोगों की खातिर दिल्ली अवैध शराब घोटाला मामले में लिप्त थीं? क्या, शराब घोटाले से होने वाली कमाई का पैसा कर्ज माफी या फिर सरकारी कर्मचारियों के वेतन भुगतान या फिर बकाया महंगाई भत्ते (डीए) पर खर्च किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों के पास कभी भी शर्म से सिर झुकाने का कोई कारण नहीं रहा है, लेकिन, शराब नीति के मामले में किवता की तथाकथित संलिप्तता से अब उन्हें ऐसा करने पर मजबूर कर दिया है.

बीआरएस से कई होंगे बोल्ड

उन्होंने यह भी कहा कि इस तथाकथित शराब घोटाले में अभी केवल कविता का ही विकेट गिरा है. आने वाले दिनों में बीआरएस से कई और लोग क्लीन बोल्ड हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि शराब घोटाला और जुआ की गतिविधियों में शामिल रहने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

डॉ प्रीती के परिवार से क्यों नहीं मिला सीएम परिवार

भाजपा नेता ने दावा किया कि केसीआर की बेटी कविता के अलावा बेटा केटी रामाराव के पास डॉ प्रीति के परिवार के सदस्यों से मिलने का वक्त नहीं था, जिसने तथाकथित तौर पर अपने वरिष्ठों द्वारा मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने के बाद आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, केसीआर के बेटे केटी रामाराव के पास सानिया मिर्जा के विदाई टेनिस मैच में भाग लेने के लिए समय मिल गया?

पीएम मोदी की मत करो तुलना

महिला दिवस के मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंडी संजय कुमार ने कहा कि एक अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान भी भारतीय समाज की महिलाओं के योगदान को रेखांकित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके साथ ही, उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों को यह बताया कि उनकी मां ने उन्हें और उनके भाई-बहनों को कैसे दूसरे के घरों में जूठे बर्तनों को धोकर पाला-पोसा. उ

Also Read: नौकरी गयी तो पीएम मोदी तक की सिक्युरिटी की नींद उड़ा गया इंजीनियर, बिहार-यूपी पुलिस रही परेशान, धराया
तेलंगाना में 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण किसने कराया

न्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने तेलंमाना में 11 करोड़ व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण करवाकर महिलाओं के स्वाभिमान की रक्षा की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश में नौ करोड़ महिलाओं को गैस का कनेक्शन दिया, यह क्या कम है? सौभाग्य योजना के तहत करीब 2.5 करोड़ लोगों को बिजली का कनेक्शन मिला, यह क्या कम है? 25 करोड़ लोगों के बैंक में खाता खुल गए, यह क्या कम है? उन्होंने कहा कि तेलंगाना की केसीआर सरकार कहती है कि केंद्र ने महिलाओं पर कोई ध्यान नहीं दिया, तो इतना कुछ करने के बाद इस प्रकार का आरोप लगाना उचित प्रतीत नहीं होता.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें