Banaras Railway Station Code: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले बनारस रेलवे स्टेशन का कोड एक दिसंबर से बदलकर ‘BNRS’ कर दिया है. अभी स्टेशन का अल्फाबेटिकल कोड ‘BSBS’ है. पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम 15 जुलाई 2021 को बदलकर बनारस किया गया था.
टिकट काटने समय रखना होगा ध्यान
रेलवे के अनुसार, अब बनारस से यात्रा करने वाले या बनारस तक आने वाले यात्रियों को टिकट बुक कराते समय नया स्टेशन कोड ‘BNRS’ दर्ज करना होगा. यात्री आरक्षण केंद्रों, नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम और IRCTC वेबसाइट पर भी पुराने कोड ‘BSBS’ की जगह नया कोड इस्तेमाल किया जाएगा.
चार वर्षों में बनारस स्टेशन का कायाकल्प
बनारस स्टेशन इतना भव्य हो चुका है कि इसे देखकर किसी आधुनिक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की याद आती है. स्टेशन के भीतर प्रवेश करते ही यात्रियों का स्वागत विशाल और आकर्षक वेटिंग एरिया करता है. विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी के यात्री विश्रामालय और साफ–सुथरे वॉशरूम स्टेशन की नई पहचान बन चुके हैं.
स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट्स और चौड़ी सीढ़ियाँ लगाई गई हैं. जिससे प्लेटफॉर्मों के बीच आवाजाही और अधिक सुगम हो गई है. वहीं, भोजन और आराम की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए फूड प्लाज़ा, कैफेटेरिया, फूड कोर्ट और वीआईपी लाउंज की व्यवस्था भी की गई है, जहां यात्री आराम से समय बिता सकते हैं.
साफ सफाई का रखा जा रहा विशेष ध्यान
स्टेशन परिसर के बाहर विस्तृत और स्वच्छ सर्कुलेटिंग एरिया बनाया गया है, जिसमें हरियाली, साफ–सफाई और सुचारू पार्किंग की विशेष व्यवस्था है. यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना सेल्फी पॉइंट और ऊँचा लहराता राष्ट्रीय ध्वज स्टेशन की भव्यता को और बढ़ाते हैं. इसके अतिरिक्त, धरोहर स्वरूप में नैरो गेज इंजन भी स्थापित किया गया है, जो रेलवे के इतिहास और विरासत की झलक प्रस्तुत करता है.

