14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर बोले बाबा रामदेव, एलोपैथ का सिलेबस ड्रग माफिया तैयार करते हैं

यह बयान उन्होंने गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी कला गांव स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट सेंटर के उद्घाटन के दौरान दिया है. एलोपैथी की पढ़ाई के कोर्स को ड्रग माफिया का उन्होंने यहां इस मंच से कहा, अस्थमा, शुगर, अर्थराइटिज क्योर होता है मैं यह बात कहूंगा तो लोग गुर्राने लगते हैं. सच्चाई यही है कि यह ड्रग माफियाओं का सिलेबस है

बाबा रामदेव ने एक बार फिर एलोपैथी इलाज को लेकर डॉक्टरों पर बयान दे दिया है उन्होंने इस बार कह दिया है कि डॉक्टर्स जो पढ़ाई करते हैं उसका सिलेबस देश का ड्रग माफिया तैयार करता है. इसी को एलोपैथी में एविडेंस बेस्ड रिसर्च कहते है.

यह बयान उन्होंने गाजियाबाद के मोदीनगर में सीकरी कला गांव स्थित पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट सेंटर के उद्घाटन के दौरान दिया है. एलोपैथी की पढ़ाई के कोर्स को ड्रग माफिया का उन्होंने यहां इस मंच से कहा, अस्थमा, शुगर, अर्थराइटिज क्योर होता है मैं यह बात कहूंगा तो लोग गुर्राने लगते हैं. सच्चाई यही है कि यह ड्रग माफियाओं का सिलेबस है. इस बयान को लेकर अब विवाद शुरू हो गया एक और विवादित बयान देकर उन्होंने आयुर्वेद और एलियोपैथ के बीच के विवाद को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है.

Also Read: पूर्व कंद्रीय मंत्री मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी की हत्या, लूट की आशंका

इससे पहले भी बाबा रामदेव एलोपैथी के डॉक्टरों के खिलाफ बयान देकर विवादों में फंस चुके हैं. उनके खिलाफ देश के कई राज्यों में मामला दर्ज कराया गया है. इन बयानों को लेकर ही सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई जारी है. उन्होंने इससे पहले बयान दिया था एलियोपैथ की दवा खाकर लोगों की मौत हुई है. इसे उन्होंने स्टुपिड और दिवालिया सांइस तक करार दे दिया था. इनके इन बयानों को लेकर खूब विरोध प्रदर्शन हुआ.

Also Read: यूपी कैबिनेट में भी बड़े फेरबदल के संकेत, विस चुनाव पर होगी नजर

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बागपत लोकसभा से बीजेपी सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह, मोदीनगर नगर पालिका से बीजेपी चेयरमैन अशोक महेश्वरी, बीजेपी विधायक डॉ मंजू सिवाच मंच पर मौजूद थे. डॉ मंजू सिवाच पेशे से डॉक्टर हैं इसके बावजूद भी वह बाबा रामदेव के बयान का विरोध नहीं कर सकीं और चुपचाप बैठी रहीं .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel