38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगी सोनिया गांधी? कांग्रेस ने दिया इस सवाल का जवाब

मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है. जानें मामले पर कांग्रेस की क्या आई प्रतिक्रिया

अयोध्या में नए राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है. कार्यक्रम आयोजक श्रीराम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से कई राजनीतिक हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के साथ-साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और जद (एस) सुप्रीमो देवगौड़ा का नाम भी शामिल है. गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने निमंत्रण मिलने की पुष्टि कर दी है जिसके बाद से कई सवाल उठ रहे हैं. इनमें से एक सवाल है कि क्या सोनिया गांधी राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी ? तो आपको बता दें, कांग्रेस की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि पार्टी के शीर्ष नेता 22 जनवरी को अयोध्या के कार्यक्रम में जाएंगे या नहीं? लेकिन पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नित्रमंण मिलने की पुष्टि कर दी है और श्री राम जन्म तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आभार प्रकट किया है.

कितन कांग्रेस नेताओं को मिला निमंत्रण

जो बात सामने आ रही है उसके अनुसार, कांग्रेस ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने या न होने के बारे में अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में जो खबर है उसके अनुसार, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से उन्हें निमंत्रण भेजा गया है.

Also Read: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: विहिप ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को किया आमंत्रित, मिला आश्वासन

हमें आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या पार्टी नेता समारोह में शामिल होंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. आपको शिरकत के बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा. उन्होंने हमें आमंत्रित किया है, हमें आमंत्रित करने के लिए हम उनके बहुत आभारी हैं… देखते हैं…

Also Read: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी सोनिया गांधी ? इन नेताओं को भेजा गया निमंत्रण

रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

इस बीच खबर है कि नवनिर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. पीएम मोदी की प्रस्तावित यात्रा से पहले रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा ने पिछले दिनों अयोध्या रेलवे स्टेशन व रामघाट हॉल्ट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर अयोध्या रेलवे स्टेशन पर आनेवाले श्रद्धालुओं को रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाओं के संबंध में रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष ने एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेनें चलाने पर बात की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के बेहतर और सुगम यात्रा सुविधाओं के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का नया भवन 30 दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें