Ayodhya Flag Hoisting: अयोध्या में ध्वजारोहण के बाद PM मोदी ने कहा, मैं आदरपूर्वक कहता हूं कि यह समय साथ चलने का है. यह समय तेजी लाने का है. हमें रामराज्य से प्रेरित भारत बनाना है. और यह तभी संभव है जब देश का हित निजी हितों से पहले आए.
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पूछा- क्या पीएम मोदी मस्जिद, गुरुद्वारे या चर्च पर झंडा फहराएंगे?
PM मोदी के श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर धर्म ध्वज फहराने पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “संविधान के अनुसार इस देश का कोई धर्म नहीं है, तो PM यह झंडा क्यों फहराना चाहते हैं? क्या वह मस्जिद, गुरुद्वारे या चर्च पर झंडा फहराएंगे? वह राजनीतिक फायदे के लिए राम मंदिर पर झंडा फहराना चाहते हैं, ताकि UP चुनाव में उन्हें फायदा हो सके, देश में धार्मिक भावनाएं भड़काई जा सकें. उन्हें पंडित जवाहरलाल नेहरू से सेक्युलरिज्म सीखना चाहिए.”
संदीप दीक्षित बोले- किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना किसी की अपनी पसंद
PM मोदी के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज फहराने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा, यह अच्छी बात है, और किसी धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेना किसी की अपनी पसंद है… लेकिन BJP ने हमेशा धार्मिक रूप से प्रासंगिक होने और राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल करने की कोशिश की है. यह सांप्रदायिक राजनीति शक पैदा करती है.
PM पब्लिसिटी का कोई मौका नहीं छोड़ते : तारिक अनवर
पीएम मोदी के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर धर्म ध्वज फहराने पर कांग्रेस MP तारिक अनवर ने कहा, PM पब्लिसिटी का कोई मौका नहीं छोड़ते. जबकि यह काम किसी धार्मिक गुरु को दिया जाना चाहिए था, उन्होंने खुद ही शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने यह सब पॉलिटिकल फायदे के लिए किया.

