साल के आखिर में पांच प्रमुख राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है. जिसमें मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना शामिल हैं. इन राज्यों में चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में तैयारी शुरू हो चुकी है. दोनों पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बुधवार को अहम बैठक हुई. जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और भावी रणनीति पर चर्चा की गई.
बीजेपी के सीईसी सदस्यों ने ली चुनावी तैयारियों का जायजा
सूत्रों ने कहा कि सीईसी सदस्यों ने चुनावी तैयारियों का जायजा लिया. इससे पहले, दोनों राज्यों के नेताओं की ओर से जमीनी रिपोर्ट साझा की गई. सूत्रों ने बताया कि पार्टी उन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां उसे एक मजबूत विपक्ष का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उसका मानना है कि वह मजबूत उम्मीदवारों के चयन सहित कुशल रणनीति के साथ बाजी अपने पक्ष में बदल सकती है.
पांच राज्यों के चुनाव पर बीजेपी का फोकस
सूत्रों ने कहा कि इसी तरह की सीईसी बैठकें अन्य राज्यों के लिए भी आयोजित की जा सकती हैं. सीईसी की बैठक आयोजित करने का पार्टी का निर्णय आम तौर पर चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही होता है. अभी इस बैठक का आयोजन इस बात को रेखांकित करता है कि पांच राज्यों के चुनाव भाजपा के लिए कितना महत्व रखते हैं. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य विधानसभा चुनावों का यह अंतिम दौर होगा. सूत्रों ने कहा कि यह बैठक बुलाया जाना इस बात का भी संकेत है कि राज्यों के चुनाव प्रचार अभियान में केंद्रीय नेतृत्व की अधिक भागीदारी हो सकती है.
बीजेपी ने विधानसभा सीटों को बांटा चार श्रेणियों में
बैठक से एक बात निकलकर सामने आ रही है कि बीजेपी ने विधानसभा सीटों को चार श्रेणियों में बांटा है. जिसमें जीती हुई सीटों पर अलग से बात हुई. बताया जा रहा है कि बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हुई. जिन चार श्रेणियों में विधानसभा सीटों को बांटा गया है, उसमें जहां जीत मिली, दूसरा जहां एक या दो बार हार मिली. तीसरा जहां लगातार दो बार हार मिली और चौथा जहां बीजेपी को अब तक जीत नहीं मिली है.
नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. भाजपा केवल मध्य प्रदेश में सत्ता में है और राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है जबकि तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है.
बीजेपी की बैठक में पीएम मोदी सहित ये रहे शामिल
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह तथा अमित शाह सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा दोनों राज्यों के संगठन से जुड़े कुछ प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए.