12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘‘लव एंड लैंड जिहाद” रोकने के लिए भाजपा बनाएगी कानून, अमित शाह ने असम में कही ये बात

Amit Shah in Assam : असम के कामरूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और उसके गंठबंधन पर जोरदार हमला किया. वि धानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पहुंचे शाह ने कहा कि भाजपा एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देगी. Amit Shah, Assam assembly election 2021, BJP, congress

Amit Shah in Assam : असम के कामरूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और उसके गंठबंधन पर जोरदार हमला किया. वि धानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करने पहुंचे शाह ने कहा कि भाजपा एआईयूडीएफ के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देगी.

कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि बदरुद्दीन अजमल असम की पहचान है. असम की पहचान शंकर देव और माधव देव है, वीर सेनापति लाचित बोरफूकन है. कांग्रेस कितनी भी जोर लगा ले हम बदरुद्दीन अजमल को असम की पहचान नहीं बनने देंगे.

Also Read: बंगाल में भी BJP का कोई स्ट्रांग पर्सनैलिटी आएगा, टीवी इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का खुलासा

आगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8वीं कक्षा के बाद सभी बच्चियों को साइकिल दी जाएगी. कॉलेज जाने वाली हर छात्रा को स्कूटी देंगे. 2 लाख सरकारी नौकरियां और 8 लाख प्राइवेट नौकरियों का सृजन 2022 से पहले किया जाएगा. शाह ने असम में चुनावी रैली में कहा कि भाजपा ‘‘लव एंड लैंड जिहाद” रोकने के लिए भाजपा कानून बनाएगी.

हर साल किसानों को 8 हजार रुपये

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली में कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत नरेंद्र मोदी जी जो 6,000 रुपये भेजने का काम करते हैं, उसमें असम सरकार 2,000 रुपये और जोड़कर कुल 8,000 रुपये सालाना किसानों को देगी. चाय बागान श्रमिकों की मजदूरी को 350 रुपये तक बढ़ाने का काम किया जाएगा. भाजपा के संकल्प पत्र में ढेर सारी बाते हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने का काम भाजपा सरकार प्रमुखता से करेगी.

असम में विधानसभा की 126 सीटें

यहां चर्चा कर दें कि असम विधानसभा में 126 सीटें हैं और यहां तीन चरणों में मतदान करवाये जा रहे हैं. दो मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. पहले चरण की बात करें तो इसमें 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट पड़ेंगे. पहले चरण की अधिसूचना दो मार्च को जारी की जा चुकी है, 27 मार्च को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे. 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में करवाया जाएगा. दूसरे चरण की अधिसूचना पांच मार्च को जारी हो चुकी है, एक अप्रैल को मतदान और दो मई को नतीजे आएंगे. तीसरे चरण की बात करें तो इसमें 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी की जा चुकी है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel