17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक गहलोत का वार, कहा- ED के दुरुपयोग से नहीं झुकेगी कांग्रेस, विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं मोदी सरकार

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अब 'कांग्रेस मुक्त भारत' नहीं, बल्कि 'विपक्ष मुक्त भारत' चाहता है.

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ईडी का दुरुपयोग कर रही है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व अब ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ नहीं, बल्कि ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहता है.

अशोक गहलोत ने बीजेपी पर साधा निशाना

पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से कांग्रेस और उसके नेता और कार्यकर्ता झुकने वाले नहीं हैं. गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ”सोनिया जी को पूछताछ को बुलाए जाने की मैं निंदा करता हूं. बेहतर होता कि उनके आवास पर जाकर उनका बयान लेते.” उन्होंने कहा, हम डरने और घबराने वाले नहीं हैं. सोनिया जी जबसे देश में आईं हैं, उन पर हमले हो रहे हैं. सोनिया जी ने जिस तरह से भारत की संस्कृति और संस्कार को अपनाया है, वो अपने आप में एक मिसाल है. उन्होंने जो जीवन जिया है और पार्टी के लिए जो किया है, उसे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कभी भूल नहीं सकते.


राजनीति में नहीं होना चाहिए दुश्मन

गहलोत ने कहा, ”सोनिया गांधी जी एक ऐसी नेता हैं, जिन्होंने पूरे देश का दिल जीता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, राजनीति में दुश्मन नहीं होना चाहिए. ये लोग विपक्ष को दुश्मन मानते हैं. पहले ये कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते थे, अब ये ‘विपक्ष मुक्त भारत’ चाहते हैं.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ईडी विरोधी दलों की सरकारों को गिराने का एक बड़ा हथियार हो गयी है. इससे घटिया बात कुछ नहीं हो सकती. जांच एजेंसी का दुरुपयोग करके सरकारें गिराई जा रही हैं. पता नहीं ये लोग अपनी अंतरात्मा को कैसे जवाब देते होंगे.

देश में भय, घुटन का माहौल है

उनका कहना था, देश में भय, घुटन का माहौल है. इसको समझने का प्रयास नहीं किया जा रहा है. गहलोत ने कहा, ये लोग गांधी परिवार को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि इस परिवार ने देश की आजादी से लेकर देश के निर्माण तक में व्यापक योगदान दिया है, भारत के लिए बलिदान दिया है, लेकिन इन लोगों (भाजपा) का आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है. ये ‘अमृतकाल’ मना रहे हैं, इन्हें बताना चाहिए कि आजादी में इनकी विचारधारा के लोगों का क्या योगदान था. राहुल गांधी से हुई पूछताछ का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, आज तक मैंने नहीं देखा कि किसी से पांच दिनों तक बुलाकर पूछताछ की जाए. बड़े-बड़े मामलों में ऐसा नहीं होता.

Also Read: National Herald Case: ईडी ने सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया, कांग्रेस करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
ईडी से डरने वाले नहीं हैं कांग्रेस

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से पूछताछ का मकसद सिर्फ पार्टी के नेताओं और समर्थकों को हतोत्साहित करना है. कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया, ”जब भी मोदी जी और अमित शाह की घेराबंदी हो जाती है तो एजेंसियों को आगे कर दिया जाता है. साजिश है हमें चुप करवाने की. हमें रोकने का षडयंत्र है. इनकी नीयत है, विपक्ष मुक्त भारत की.” उन्होंने कहा, गांधी परिवार और कांग्रेस की तासीर समझने में मोदी जी और अमित शाह को कई जन्म लग जाएंगे. इस तासीर में देश की सेवा करने और देश को बचाने का जुनून है. मोदी जी और शाह इसे नहीं समझ सकते. हम डरने वाले नहीं हैं. (भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें