7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दियों में ‘डबल महामारी’ झेलेगी दुनिया, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

Covid-19, survive Double pandemic, winter, scientists warn, twindemic देश-दुनिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना से पूरी दुनिया में करीब 2 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और साढ़े 7 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है.

नयी दिल्ली : देश-दुनिया में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. अब तक कोरोना से पूरी दुनिया में करीब 2 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और साढ़े 7 लाख लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भारत में भी कोरोना का कहर जारी है और अबतक करीब साढ़े 26 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 50 हजार से अधिक की जान जा चुकी है. कोरोना से अभी निजात मिला भी नहीं है और दुनियाभर के कुछ वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कर दी है कि सर्दियों में दुनिया डबल महामारी से जूझेगी. वैज्ञानिकों ने इसे ‘ट्विनडेमिक’ नाम दिया है.

अंग्रेजी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार सर्दियों के मौसम में मौसमी बीमारियां आम हैं, वैसे में अस्पतालें मरीजों से भरे रहते हैं. जब कोरोना के कारण अस्पतालों में बेड की समस्या उत्पन्न होने लगी हैं, तो ऐसे में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का कहां होगा?

Also Read: बिहार में अब छह सितंबर तक लॉकडाउन, सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी दुकानें

वैज्ञानिकों न एक अन्य आशंका जतायी है कि चूंकि कोविड-19 और मौसमी बीमारियों के शुरुआती लक्ष्ण एक जैसे होते हैं. वैसे में डॉक्टरों के पास बड़ी चुनौती होगी इससे निबटने में. दुनिया भर के वैज्ञानिक इस ‘ट्विनडेमिक’ को लेकर काफी चिंतित हैं और ‘फ्लू शॉट’ पर काफी जोर दे रहे हैं.

अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने बड़ी कंपनियों से कहा है कि ‘फ्लू शॉट’ देने के लिए अभियान चलाएं.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel