Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिन यानी 13,14 और 15 मई को कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा देश के 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवा चलने का अंदेशा जताया है. आईएमडी ने कहा है कि कई हिस्सों में बर्फबारी भी हो सकती है. IMD के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून 13 मई के आसपास दक्षिणी अंडमान सागर, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ने की संभावना है.
देशभर में मौसमी सिस्टम
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर है. एक ट्रफ सौराष्ट्र से पूर्व मध्य अरब सागर से उत्तर पूर्व अरब सागर तक गुजर रही है. मराठवाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर जा रही है. उत्तर पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्रों पर ऊपरी हवा का एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण उत्तर भारत के पहाड़ी इलाके, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है.
इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना
- मौसम विभाग के मुताबिक 12 और 13 मई को निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.
- अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.
- अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश का अलर्ट
- आईएमडी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
- इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
- 13 मई को पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली, पूर्वी राजस्थान में तेज हवा चल सकती है.
- 16 से 17 मई के दौरान हिमाचल प्रदेश आंधी की तरह तेज हवा चलने की संभावना है.
- 14 मई को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में बारिश के साथ तेज हवा चल सकती है.
पश्चिम भारत का मौसम
- 13 और 14 मई को कोंकण और गोवा में 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
- 14 से 16 मई के दौरान मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा 30 से 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
- 13 मई को गुजरात राज्य में भी तेज हवा चल सकती है.
पूर्वी और मध्य भारत का मौसम
- छत्तीसगढ़ में 12 और 13 मई को आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
- 13 से 16 मई के दौरान मध्य प्रदेश
- 13-15 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
- 13-14 मई को दौरान गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल
- 15 और 16 मई झारखंड
- 13 मई विदर्भ
- 15 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
- 16 मई को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
- 16 मई को बिहार के कई जिले
- 13-14 मई को ओडिशा
इन राज्यों में आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. कुछ इलाकों में जोरदार बारिश की भी संभावना है. 13 मई को निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.