10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश मिसाइल के नये वर्जन आकाश प्राइम का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण

Akash Missile ने परीक्षण के दौरानएक मानवरहित हवाई लक्ष्य को रोका और नष्ट कर दिया. यह मिसाइल दुश्मनों को परास्त करने में कारगर है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.

आकाश मिसाइल (Akash Missile) के नये वर्जन आकाश प्राइम का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. ओडिशा के चांदीपुर प्रक्षेपण स्थल से इसका सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया. यह जानकारी डीआरडीओ की ओर से दी गयी.

मिसाइल ने परीक्षण के दौरानएक मानवरहित हवाई लक्ष्य को रोका और नष्ट कर दिया. यह मिसाइल दुश्मनों को परास्त करने में कारगर है. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है.

DRDO की तरफ से यह जानकारी दी गयी कि यह परीक्षण शाम साढ़े चार बजे किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि आकाश प्राइम में सटीकता के लिए आर एफ का पता लगाने की स्वदेशी तकनीक लगी है. अन्य सुधार के चलते भी ऊंचाई पर कम तापमान वाले वातावरण में यह भरोसेमंद प्रदर्शन कर सकती है.

Also Read: प्राइवेट स्कूल के 32 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव, एंटीजन टेस्ट के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सामने आये केस

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ), भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और अन्य हितधारकों को ‘आकाश प्राइम’ के सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सफल परीक्षण से यह सिद्ध होता है कि डीआरडीओ विश्व स्तरीय मिसाइल प्रणाली का विकास करने में सक्षम है.

डीआरडीओ के अध्यक्ष जी सतीश रेड्डी ने भी मिसाइल का परीक्षण करने वाली टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आकाश प्राइम प्रणाली से भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना का मनोबल और ऊंचा होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें