26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Air India Fligh Crash : कोझिकोड ही नहीं ये दो और टेबल टॉप एयरपोर्ट हैं भारत में

Air india Fligh crash, kozhikode viman hadsa, tabletop runway : दुबई से केरल के कोझिकोड पहुंचा एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की जान चली गई है. शुरूआत में आई सूचना के मुताबिक बारिश के कारण विमान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया, जिसके कारण विमान के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कोझिकोड का रनवे टेबलटॉप रनवे है, जिसके कारण रनवे से फिसलने के बाद विमान घाटी में गिर गया.

Kozhikode Viman Hadsa : दुबई से केरल के कोझिकोड पहुंचा एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की जान चली गई है. शुरूआत में आई सूचना के मुताबिक बारिश के कारण विमान रनवे से फिसलकर घाटी में गिर गया, जिसके कारण विमान के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कोझिकोड का रनवे टेबलटॉप रनवे है, जिसके कारण रनवे से फिसलने के बाद विमान घाटी में गिर गया.

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार देश में तीन टेबलटॉप रनवे है, जिससे आने वाले समय में भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. हालांकि इन रनवे पर पहले भी हादसे हो चुके हैैं. बता दें कि देश में तीन एयरपोर्ट का रनवे टेबलटॉप रनवे है. जहां लैंडिंग के समय हमेशा खतरनाक होता है

ये तीन एयरपोर्ट है टेबलटॉप- देश में कर्नाटक के मंगलौर रनवे, मिजोरम रनवे और केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर टेबलटॉप रनवे है. बता दें कि 2010 में मंगलौर एयरपोर्ट पर भी लैंडिंग के समय इसी तरह की दुर्घटना हुई थी, जिसमें 158 लोगों की मौत हो गई थी.

क्या होता है टेबलटॉप रनवे- टेबलटॉप एयरपोर्ट का मतलब है कि हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द घाटी होती है. टेबलटॉप में रनवे खत्म होने के बाद आगे ज्यादा जगह नहीं होती है. इसी कारण रनवे पर फिसलने के बाद विमान घाटी में जा गिरा. जहां उसे दो टुकड़े हो गये. टेबलटॉप रनवे में जोखिम काफी ज्यादा होता है. लैंडिंग और उड़ान दोनों के दौरान काफी सावधानी बरतनी होती है. जिसके कारण पायलट भी काफी ट्रेंड होने जरूरी होते हैं. ऐसे एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराने वाले पायलटों की संख्या कम ही होती है. ज्यादातर टेबलटॉप रनवे पठार या पहाड़ के टॉप पर बने होते हैं.

17 की मौत- एयर इंडिया का विमान शुक्रवार को कोझिकोड एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फिसल गया. हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गये जिसमें पायलट समेत 17 की मौत हो गयी. वहीं, 170 लोग को सफलतापूर्वक मलबे से निकाल लिया गया. सभी घायलों की इलाज पास के अस्पताल में चल रही है.Air India Express Flight Crash, Live Updates: रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा विमान, अब तक 17 यात्रियों की मौत

Also Read: Air India Express Flight Crash, Live Updates: रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा विमान, अब तक 17 यात्रियों की मौत

Posted By : Avinish Kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें