मुख्य बातें
Air India Express Flight Crash, kozhikode viman hadse Live Updates : केरल के कोझिकोड में देर रात एयर इंडिया का बोइंग विमान रनवे से फिसल गया. इस दुर्घटना में दोनों पायलट सहित 18 यात्रियों की मौत हो गई है. एयर इंडिया का यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रही थी. केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधर ने बताया कि बारिश होने की वजह से रनवे पर टेकऑफ़ करते समय विमान फिसल गया, जिससे विमान दो हिस्सों में बंट गया. केरल सरकार ने एहतियात तौर पर दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. कोझिकोड विमान हादसे से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…
