11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AIMIM प्रमुख ओवैसी ने की पश्चिम बंगाल में हिंसा की निंदा, कहा- लोगों की रक्षा करना सरकार का पहला कर्तव्य

AIMIM, Asaduddin Owaisi, West Bengal : नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद कथित तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जीवन का अधिकार मौलिक होता है. लोगों के जीवन की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य होना चाहिए. सरकार की विफलता की हम निंदा करते हैं.

नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम आने के बाद कथित तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जीवन का अधिकार मौलिक होता है. लोगों के जीवन की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य होना चाहिए. सरकार की विफलता की हम निंदा करते हैं.

जानकारी के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कहा है कि ”जीवन का अधिकार एक मौलिक अधिकार है. लोगों के जीवन की रक्षा करना किसी भी सरकार का पहला कर्तव्य होना चाहिए. यदि वे नहीं करते हैं, तो वे अपने मौलिक कर्तव्य में असफल हो रहे हैं. हम भारत के किसी भी हिस्से में जान की रक्षा के लिए किसी भी सरकार की विफलता की निंदा करते हैं.

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद ही विभिन्न जिलों से कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प, मारपीट, लूट और हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. पुरबा बर्धमान जिले में दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प में कथित तौर पर चार लोगों की मौत हो गयी है.

वहीं, भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट और हिंसा की वारदात को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने तस्वीरों और वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सवाल उठाये हैं. भाजपा ने महिला समेत आधा दर्जन कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा किया है.

इधर, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रदेश के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और कोलकाता के पुलिस आयुक्त से शांति बहाल करने के निर्देश दिये हैं. मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को फोन कर कानून और व्यवस्था की जानकारी ली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel