22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIIMS की महिला डॉक्टर ने अपने सहयोगी पर लगाया रेप का आरोप, बयान दर्ज, ये है पूरा मामला…

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना 26 सितंबर की है जिस दिन ये सभी एक सहकर्मी के जन्मदिन की पार्टी में गये थे.

AIIMS की एक डॉक्टर ने अपने सहयोगी डॉक्टर पर रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार पीड़ित डाॅक्टर ने शिकायत दर्ज करायी गयी है कि 26 तारीख को वे एक अन्य सहयोगी के जन्मदिन की पार्टी में गये थे, उसी दौरान महिला डाॅक्टर के साथ सहयोगी डाॅक्टर ने रेप किया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना 26 सितंबर की है जिस दिन ये सभी एक सहकर्मी के जन्मदिन की पार्टी में गये थे.


Also Read: अफगानिस्तान के कंधार में शिया मस्जिद में विस्फोट, अबतक 16 की मौत, 40 घायल

घटना की शिकायत हौस खास थाने में 11 अक्टूबर को की गयी थी उसके बाद से आरोपी की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अभी फरार है. पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि 26 सितंबर को वह जन्मदिन की पार्टी के लिए अपने सहकर्मी के कमरे में गयी थी, जहां उसके साथ बलात्कार किया गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 376 (बलात्कार) और 377 (अप्राकृतिक यौनाचार) में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, जांच के दौरान, मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें