भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ममता बनर्जी की चुप्पी पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तंज कसा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समझौता का दावा कर दिया है. सिलीगुड़ी में कांग्रेस सांसद ने कहा, मोदी के साथ ममता बनर्जी का समझौता हो गया है.
पीएम मोदी और ममता बनर्जी के बीच हुआ मो-मो समझौता : अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच मो-मो समझौता हो गया है. इसलिए ममता जी ऐसा कुछ नहीं कर सकतीं जिससे मोदी जी नाराज हों. जब मोदी जी कहते हैं- भारत 'कांग्रेस मुक्त' है, तो ममता जी भी कहती हैं कि बंगाल से कांग्रेस को हटा देना चाहिए. कई लोग भारत जोड़ो यात्रा की सराहना कर रहे हैं, लेकिन ममता बनर्जी का एक भी बयान नहीं आया है.
ममता बनर्जी के खिलाफ जांच हो जाएगी धीमी : अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आगे कहा, ममता बनर्जी के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी जांच धीमी कर देंगे. ऐसा इसलिए क्यों कि पीएम मोदी के साथ ममता जी का समझौता हो गया है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौर पर भी हमला किया और कहा, शाह बंगाल दौरा केवल इसलिए कर रहे हैं, जिससे ममता बनर्जी के साथ समझौता हो जाए.
चुनाव के समय ही उत्तर बंगाल की आती है याद : अधीर रंजन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, चुनाव के समय की लोगों को उत्तर बंगाल की याद आती है. उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा, पिछले 10 सालों में उन्हें उत्तर बंगाल की एक बार भी याद नहीं आयी. लेकिन अब जब चुनाव नजदीक है, तो उन्हें उत्तर बंगाल की याद आ रही है. विकास के दावे किये जा रहे हैं.