Chhath Puja 2025 : चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर मंगलवार की सुबह तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. अलीनगर थाना प्रभारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और सात साल का एक बच्चा शामिल है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लेते हुए पीड़ितों को तत्काल राहत व मदद पहुंचाने के निर्देश दिये हैं.
घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर हुई. थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रेवसा पंचफेडवा निवासी सुखराम की पत्नी 52 वर्षीय कुमारी देवी, उनकी बहु 27 वर्षीय चांदनी और सात वर्षीय पोता सौरव मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे पैदल ही छठ घाट की ओर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान पंचफेडवा स्थित एक स्कूल के पास, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया.
पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद ट्रक का चालक सड़क के किनारे बने मेघा बाबा मंदिर को तोड़ते हुए वाहन लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
लेटेस्ट वीडियो
Chhath Puja 2025 : सुबह-सुबह छठ पूजा के दौरान बड़ा हादसा! सास-बहू और पोते की मौत, बेकाबू ट्रक ने रौंदा
Chhath Puja 2025 : उत्तर प्रदेश के चंदौली में छठ पूजा के लिए जा रहे एक बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिससे पूरा इलाका गमहीन हो गया.
Modified date:
Modified date:
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
