7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली-पंजाब की तरह कर्नाटक में भी बनेगी ‘आम आदमी पार्टी’ की सरकार, बोले अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल उस घटना का हवाला दे रहे थे, जिसमें एक ठेकेदार ने प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. बाद में ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली थी.

बेंगलुरु: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली और पंजाब की तरह कर्नाटक में भी आम आदमी पार्टी की सरकारी बनेगी. कर्नाटक राज्य रायथा संघ (केआरआरएस) की अगुवाई में विभिन्न किसान संगठनों की रैली को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून की मांग की तो हम, आम लोगों को राजनीति में आने की चुनौती दी गयी. हमने एक राजनीतिक दल बनाया. हमारी पहली सरकार दिल्ली में और फिर पंजाब में बनी. अब हम अगली सरकारी कर्नाटक में बनायेंगे.’

कांग्रेस 20 फीसदी और भाजपा 40 फीसदी कमीशन वाली सरकार

केआरआरएस के संयोजक के चंद्रशेखर इस दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और संगठन के सदस्यों से पार्टी को पूरा समर्थन देने का आह्वान किया. कर्नाटक में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को ‘20 प्रतिशत कमीशन सरकार’ कहा जाता है. मौजूदा भाजपा सरकार को ‘40 फीसदी कमीशन सरकार’ कहा जाता है.

केजरीवाल उस घटना का हवाला दे रहे थे, जिसमें एक ठेकेदार ने प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री केएस ईश्वरप्पा के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. बाद में ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली थी. आप प्रमुख ने कहा, ‘दिल्ली में शून्य प्रतिशत कमीशन की सरकार है, क्योंकि दिल्ली में बेहद ईमानदार सरकार है. एक पैसा बतौर रिश्वत नहीं ली जाती है.’

Also Read: कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, बिफरे कवि ने मान को दी चेतावनी- ‘तुम्हें भी धोखा देगा केजरीवाल’

मोदी सरकार से मिला है सबसे ईमानदार सरकार का प्रमाण पत्र

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबसे ईमानदार सरकार होने का प्रमाण पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस ने उन पर (केजरीवाल पर), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 17 अन्य विधायकों के खिलाफ छापेमारी की, लेकिन एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला. दिल्ली और कर्नाटक में दंगों का जिक्र करते हुए ‘आप’ के नेता ने कहा कि देश भर के बदमाश, मुंहफट, उपद्रवी और भ्रष्टाचारी ‘एक ही राजनीतिक’ दल में जाते हैं.

देश में कौन दंगे कर रहा है?

उन्होंने कहा, ‘एक मंत्री का बेटा अपनी जीप से कुचलकर किसानों की हत्या कर देता है, और उसके पिता को मंत्री पद का उपहार दिया जाता है. जो बलात्कार करता है, उसका शानदार स्वागत किया जाता है. एक छोटी बच्ची का बलात्कार होता है और वे शोभायात्रा निकालते हैं. ऐसे परिदृश्य में देश कैसे समृद्ध होगा.’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम दंगों की इंजीनियरिंग के बारे में नहीं जानते हैं. पूरे देश में दंगे हो रहे हैं. यह कौन कर रहा है? कौन-सी पार्टी दंगा करती है? देश की जनता दंगा नहीं चाहती. वो शांति चाहती है.’

राजनीति में नहीं आना चाहते किसान के बच्चे

उन्होंने कहा कि अगर लोग दंगा चाहते हैं, तो वह ‘उन्हें’ वोट करें, लेकिन अगर वह स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली, मुफ्त परिवहन, मुफ्त पानी चाहिए, तो उन्हें आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करना चाहिए. किसानों के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. हालांकि, 45 फीसदी लोग कृषि पर आश्रित हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के बच्चे राजनीति में शामिल नहीं होना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें