Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. कई राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. कई इलाकों में घना भी छाने लगा है. वहीं दक्षिण भारत के कई राज्यों में बरसात का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी दर्ज की गई. तमिलनाडु, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी बारिश का दौर जारी रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि मलक्का स्ट्रेट और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 23 नवंबर को एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. अगले 24 से 48 घंटों के दौरान यह लो प्रेशर एरिया दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है.
इन इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 24 से 28 नवंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 24 और 25 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश की संभावना है. 24 नवंबर के दौरान लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भारी बारिश की संभावना है. 24 नवंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
कड़ाके की सर्दी और कोहरे का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत समेत पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत में भी कड़ाके की ठंड का आगाज होने लगा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. आईएमडी के मुताबिक इस सप्ताह पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
24 नवंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों के अलग-अलग हिस्सों में सुबह और रात के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
दिल्ली की हवा हुई जहरीली
देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में रही और एक्यूआई 391 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के समीर ऐप के मुताबिक दिल्ली के 19 निगरानी केंद्रों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि बाकी 19 केंद्रों में एक्यूआई 300 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता बुलेटिन के अनुसार सोमवार से बुधवार तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी रह सकती है. मौसम विभाग ने सोमवार को मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

