Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत के कई राज्य ठंड से थर-थर कांप रहे हैं. शीतलहर और कोहरे से आम जनजीवन बेपटरी है. दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा, झारखंड, राजस्थान समेत कई और राज्य सर्दी और कोहरे की डबल मार झेल रहे हैं. पंजाब से बिहार तक फैले घने कोहरे के कारण उत्तर भारत में दृश्यता शुक्रवार को काफी कम हो गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की चेतावनी जारी की है.
घने कोहरे का अलर्ट
आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि उपग्रह से जो तस्वीरें मिली है उससे साफ दिख रहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में घना कोहरा छाया हुआ है. सुबह साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश के आगरा, बरेली, सहारनपुर और गोरखपुर, पंजाब में अंबाला, अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना और आदमपुर, दिल्ली में सफदरजंग, हरियाणा में अंबाला, मध्य प्रदेश में ग्वालियर, बिहार में भागलपुर, और झारखंड में डाल्टनगंज में दृश्यता शून्य मीटर दर्ज की गई.
दिल्ली के लिए रेड अलर्ट
घने कोहरे को लेकर आईएमडी ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरे के कारण कुछ हवाई अड्डों पर परिचालन बाधित हो सकता है और राजमार्गों और रेलवे रूट पर भी कोहरे का असर हो सकता है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है- आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलन्दशहर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली में ठंड के साथ घना कोहरा जम सकता है.
यूपी में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है. राज्य के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 72 घंटे में कई इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया, जबकि न्यूनतम तापमान में अधिक बदलाव नहीं हुआ. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक मौसम की ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है, जिसमें राज्य के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा और ठंड से लेकर बहुत अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इसके बाद आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी और कोहरे की तीव्रता में कमी आने की संभावना है.
झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों घने कोहरे का अनुमान
झारखंड के कुछ हिस्सों में अगले चार दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कोहरे के कारण दृश्यता बुरी तरह प्रभावित हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग अपने अपडेट में कहा कि जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है उनमें पलामू, देवघर, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि इन जिलों में सुबह के समय दृश्यता में काफी कमी आ सकती है और यह 50 से 200 मीटर के बीच रहेगी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया- झारखंड के निचले क्षोभमंडल में हल्की दक्षिण-पूर्वी से पूर्वी हवाएं चल रही हैं. उत्तरी और कुछ मध्य जिलों के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. यह स्थिति 23 दिसंबर तक बनी रह सकती है.
उत्तराखंड और पंजाब के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई और इलाकों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में हरिद्वार-उधम सिंह नगर और पंजाब में अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, पटियाला और संगरूर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने वाहन चलाने में परेशानी होने और सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की आशंका जताई है. साथ ही यह भी कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली गुल होने की आशंका है.

