Aaj ka Mausam: शीतलहर से कांपे लोग, 8 दिसंबर तक इन राज्यों के लोग रहें अलर्ट

कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट (Photo: PTI)
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, झारखंड और ओडिशा में शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है. जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 7 और 8 दिसंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में, जबकि 10 और 11 दिसंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में शीतलहर की आशंका है. 7 और 8 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान के अलावा मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में, जबकि 7 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी की संभावना है.
तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
विभाग के अनुसार, 7 दिसंबर को तमिलनाडु में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 7 दिसंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 8 दिसंबर को कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है.
पश्चिम बंगाल में न्यूनतम तापमान घटा
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न जिलों में शनिवार को न्यूनतम तापमान घटकर इस सर्दी के मौसम में अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. आईएमडी ने अगले सात दिनों तक राज्य में शुष्क मौसम बने रहने का अनुमान जताया है. अगले तीन दिनों में दक्षिण दिनाजपुर को छोड़कर उत्तर बंगाल के सभी जिलों में एक या दो स्थानों पर सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की आशंका है.
झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप
झारखंड के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है. इस दौरान गुमला में राज्य का सबसे कम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, रामगढ़, बोकारो और खूंटी जिलों में ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
यह भी पढ़ें : Aaj Bihar Ka Mausam: बिहार में आ गई कंपकंपाने वाली असली ठंड,सबौर 8.3°C के साथ सबसे ठंडा,अगले सप्ताह पारा रिकॉर्ड तोड़ेगा?
कश्मीर में कड़ाके की ठंड
कश्मीर में रात का तापमान जमाव बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया, जबकि घाटी के कुछ हिस्सों में कोहरे की मोटी परत छाई रही. मौसम विभाग ने सात दिसंबर को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने लेकिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है जबकि आठ दिसंबर को उत्तर और मध्य कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
राजस्थान के कुछ इलाके में शीतलहर जारी
राजस्थान के अनेक इलाकों में जोरदार सर्दी पड़ रही है और शेखावाटी इलाके में शीतलहर जारी है. मौसम केंद्र का कहना है कि राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




