13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन के साथ तनाव के बीच Indian Army के लिए रूस के साथ ऑटोमेटिक रायफल की डील पक्की

नयी दिल्ली : चीन के साथ जारी तनाव के बीच (India China Tension) भारत ने रूस के साथ एक और हथियार की डील (india russia weapon deals) पक्की कर ली है. भारतीय सेना को अब अत्याधुनिक AK-203 रायफल मिलने वाले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस रायफल का निर्माण भारत में ही होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अपनी यात्रा के दौरान भारत और रूस ने अत्याधुनिक AK-203 रायफल भारत में बनाने के लिए एक बड़े समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. रूस की आधिकारिक मीडिया स्पुतनिक ने इस बात की जानकारी दी.

नयी दिल्ली : चीन के साथ जारी तनाव के बीच (India China Tension) भारत ने रूस के साथ एक और हथियार की डील (india russia weapon deals) पक्की कर ली है. भारतीय सेना को अब अत्याधुनिक AK-203 रायफल मिलने वाले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इस रायफल का निर्माण भारत में ही होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अपनी यात्रा के दौरान भारत और रूस ने अत्याधुनिक AK-203 रायफल भारत में बनाने के लिए एक बड़े समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. रूस की आधिकारिक मीडिया स्पुतनिक ने इस बात की जानकारी दी.

एके-203 रायफल, एके-47 रायफल का नवीनतम और सर्वाधिक उन्नत प्रारूप है. यह ‘इंडियन स्मॉल ऑर्म्स सिस्टम’ (इनसास) 5.56 गुणा 45 मिमी रायफल की जगह लेगा. रूस की सरकारी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के मुताबिक भारतीय थल सेना को लगभग 7,70,000 एके-203 रायफलों की जरूरत है, जिनमें से एक लाख का आयात किया जायेगा और शेष का विनिर्मिण भारत में किया जायेगा.

इस समझौते को अंतिम रूप दिये जाने की भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. रूसी समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक इन रायफलों को भारत में संयुक्त उद्यम भारत-रूस रायफल प्राइवेट लिमिटेड (IRIPL) के तहत बनाया जायेगा. इसकी स्थापना आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) और कलाशनीकोव कंसर्न तथा रोसोबोरेनेक्सपोर्ट के बीच हुई है.

Also Read: चीनी सेना को धूल चटाने वाली SSF कमांडो के बारे में जानें खास बातें, चीते सी फुर्ती और बाज की नजर…
UP के कोरवा आयुध फैक्ट्री में बनेगा यह हथियार

ओएफबी की आईआरआरल में 50.5 प्रतिशत अंशधारिता होगी, जबकि कलाशनीकोव की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. रूस की सरकारी निर्यात एजेंसी रोसोबोरेनेक्सपोर्ट की शेष 7.5 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी. खबर के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरवा आयुध फैक्टरी में 7.62 गुणा 39 मिमी के इस रूसी हथियार का उत्पादन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल किया था.

खबर के मुताबिक प्रति रायफल करीब 1,100 डॉलर की लागत आने की उम्मीद है, जिसमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण लागत और विनिर्माण इकाई की स्थापना भी शामिल है. स्पुतनिक की खबर के मुताबिक इनसास रायफलों का इस्तेमाल 1996 से किया जा रहा है. उसमें जाम होने, हिमालय पर्वत पर अधिक ऊंचे स्थानों पर मैगजीन में समस्या आने जैसी परेशानियां सामने आती हैं.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel