नयी दिल्ली : मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपने काम-काज का लेखा-जोखा दिया. लेखा-जोखा देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में आतंकियों और आतंकी घटनाओं को बढ़ावा देने वाले संगठनों को खत्म किया गया है. देश में सुरक्षा हालात सुधरे हैं, हमने आइएसआइएस को भारत में पैर नहीं जमाने दिया. अबतक 90 से ज्यादा आइएसआइएस के समर्थक पकड़े गये, जबकि नक्सली हिंसा में 3 साल में 25 फीसदी की कमी आयी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बड़ी कार्रवाई से इंडियन हिजबुल मुजाहिदीन की कमर टूट गयी है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत मुस्लिम आबादी के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा देश है लेकिन अब तक आइएसआइएस का कोई प्रभाव नहीं है. यह हमारी बड़ी सफलता है. उन्होंने कहा कि 2014 से 2017 के बीच कश्मीर में 368 आतंकी मारे गये. सितंबर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से आतंकी गतिविधि में 75 फीसदी की कमी आयी.
आगे गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 3 सालों में स्कीम उड़ान के तहत 20,000 से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि जम्मू-कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकवाद का खात्मा करेंगे और राज्य में शांति-चैन लाया लाएगा.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले 3 सालों में 52 उग्रवादियों का खात्मा किया गया और 911 को गिरफ्तार किया गया. नक्सली हमलों में 25 फीसदी की कमी आयी है. पिछले 3 सालों में केवल 2 बड़़े आतंकी हमले हुए हैं, सभी आतंकवादियों को मार गिराया गया. उन्होंने कहा कि देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में शाति और स्थिरता लाने के प्रभावी कदम उठाये गए.