13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यटन को बढ़ावा : अयोध्या, गया समेत कई शहरों का होगा कायाकल्प

नयी दिल्ली : अयोध्या को पर्यटन मंत्रालय के उन शहरों की सूची में शामिल किया गया है, जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आलीशान होटलों, हाई टेक रेलवे स्टेशन और अत्याधुनिक परिसर से सुसज्जित किया जायेगा. योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के दो महीने बाद ही […]

नयी दिल्ली : अयोध्या को पर्यटन मंत्रालय के उन शहरों की सूची में शामिल किया गया है, जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए आलीशान होटलों, हाई टेक रेलवे स्टेशन और अत्याधुनिक परिसर से सुसज्जित किया जायेगा. योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने के दो महीने बाद ही केंद्र का अयोध्या पर ध्यान बढ़ गया है. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 225 करोड़ रुपये के रामायण संग्रहालय के लिए काफी समय से लंबित भू-खंड को मंजूरी दे दी गयी.

अयोध्या को रामायण में हिंदू भगवान राम का जन्मस्थल बताया गया है. यह स्थान मंत्रालय द्वारा आयोजित बहु प्रचारित रामायण सर्किट का भी केंद्र बिंदु बन गया है. अब इसे उन 10 शहरों में शामिल किया गया है, जिन्हें पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विकसित किया जायेगा.

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इन शहरों में हम एक पर्यटक परिसर बनाना चाहते हैं. पर्यटक यहां केवल एक दिन की यात्रा के रूप में घूमने नहीं आएं, बल्कि उनमें यहां रकने की इच्छा पैदा करनी चाहिए. इसके पीछे का विचार स्थानीय व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देना है.’ इस सूची के अन्य शहरों में गया, मथुरा, वाराणसी, सारनाथ, गोरखपुर, आगरा, अमृतसर, कन्याकुमारी और गुवाहाटी शामिल हैंं.

इन जगहों पर एक पांच सितारा होटल, एक हवाईअड्डा, आवश्यकता पड़ने पर वाई-फाई और अन्य सुविधाओं के साथ एक रेलवे स्टेशन और सड़कों का सुचारू नेटवर्क एवं संचार लाइनें विकसित की जायेंगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel