सीबीएसई बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आने के बाद सोशल मीडिया में लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रिया सामनेआयी है. ट्वीटर पर कुछ लोगों ने चुटीले व्ययंग कसे तो किसी ने परीक्षा में खराब नतीजे लाने वाले छात्रों के प्रति सहानुभूति जताायी. वहीं अपने बच्चों के अच्छे प्रदर्शन को लेकर अभिभावकों ने फेसबुक और ट्विटर पर रिजल्ट भी शेयर किये.देश में दसवीं और बारहवीं के नतीजे इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि रिश्तेदारों की निगाह इस पर टिकी रहती है.
आमतौर पर दसवीं और बारहवीं के नतीजे सार्वजनिक तौर पर देशभर में एक साथ घोषित होते हैं, इसलिए छात्र अपने रिश्तेदारों से इसके नतीजे नहीं छुपा सकते हैं. ग्रेजुएशन में पहुंचते ही छात्रों को रिजल्ट को लेकर तनाव कुछ कम हो जाता है क्योंकि अलग -अलग यूनिवर्सिटी के नतीजे एक साथ प्रकाशित नहीं होते हैं.
सारडीनोकनामके ट्वीट अकाउंट ने ट्वीट कर लिखाहै कि ‘आज रिलेटिव बदला ‘डे या ‘नीचा दिखाओ डे’ है
रक्षा गोपालकेसबसेज्यादा मार्क्स को लेकर एक शख्स ने लिखा – " कोई इतनानंबरलाता हैक्या … और भी बच्चे हैं उनको घर में भी जवाब देना पड़ता है"
पाकचीकपक राजा बाबू ने ट्वीट पर फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के डॉयलाॉगलिखा और कंगना रानावत की तसवीरें पेश की’अभी तो हमें और जलील होना बाकी है
When you choose engineering after scoring poorly in 12th Board exams. #CbseResults2017 pic.twitter.com/lGh5F1c3k3
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) May 28, 2017
वहीं अरोरा साहब ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में तिगमांशु धूलिया की तसवीर शेयर कर लिखा और कितना बेइज्जत करोगे बाप की. एप्पी ने ट्वीट कर शाहिद कपूर की तसवीर शेयर की और आपके रिश्तेदार इस तरह से दिखते हैं लिखा
*Cbse results declared *
Relatives: #CbseResults2017#MemeOnBoard pic.twitter.com/GccPmblgHE— Appy (@Appsfizz) May 28, 2017