श्रीनगर : सेना ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को शनिवार को नाकाम कर दिया जिसके बाद हुई भीषण मुठभेड में दो आतंकवादी मारे गये और दो जवान शहीद हो गये. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘नियंत्रण रेखा पर नौगाम सेक्टर में सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. घुसपैठ की कोशिश में लगे दो आतंकवादी मारे गये.’ उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दो सैनिक शहीद हो गये. बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी जंगल में छिपे हैं और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है.
इस बीच, सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाडा जिले में तलाशी अभियान में हथियार और कारतूस का जखीरा बरामद किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले के केरन इलाके में तलाशी अभियान में दो एके राइफल, दो यूबीजीएल, दो पिस्तौल, 20 पिस्तौल कारतूस, 20 एके कारतूस, 600 एके राउंड बरामद किये गये. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है.
इससे पूर्व शुक्रवार को ही रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को सख्त संदेश देते हुए कहा था कि भारतीय बल सीमा पर किसी भी तरह के संघर्षविराम उल्लंघन का ‘समुचित जवाब’ देंगे. कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर रामपुर सेक्टर का दौरा करने के बाद जेटली ने कहा था कि थल सेना घुसपैठ की किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्थानीय और विदेशी आतंकवादियोंमें कोई भेद नहीं किया जायेगा तथा हिंसा में शामिल किसी भी व्यक्ति से उसी मुताबिक निपटा जायेगा.
कश्मीर में प्रदर्शनों पर जेटलीने कहा कि जब शांतिपूर्ण माहौल होगा तब चिंताओं को दूर किया जा सकता है. जेटली ने रामपुर सेक्टर में सैनिकों से बातचीत करने के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे सैनिकों को पूरा भरोसा है कि वे किसी भी तरह का घुसपैठ नहीं होने देंगे और यदि ऐसी कोई कोशिश होती है या संघर्षविराम का किसी तरह का उल्लंघन होता है तो हमारे सैनिक समुचित जवाब देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने एलओसी का दौरा किया, वहां अधिकारियों और जवानों से बात की. मैं थल सेना की उसकी तैयारियों और उत्साह को लेकर सराहना करता हूं.’