28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को गुजरात में एक सीट से उम्मीदवार बनाया जाए : भाजपा प्रदेश इकाई

वडोदरा : गुजरात भाजपा इकाई ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में 20 लोकसभा सीटों में किसी एक से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अनुरोध करने की योजना बनाई है. राज्य में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं जिनमें 6 सुरक्षित हैं. प्रदेश भाजपा इकाई के सचिव भरत पंडया […]

वडोदरा : गुजरात भाजपा इकाई ने पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्य में 20 लोकसभा सीटों में किसी एक से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अनुरोध करने की योजना बनाई है.

राज्य में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं जिनमें 6 सुरक्षित हैं. प्रदेश भाजपा इकाई के सचिव भरत पंडया ने आज यहां बताया कि इन सभी संसदीय क्षेत्रों (लालकृष्ण आडवाणी के संसदीय सीट सहित) की इकाइयों ने आमराय से पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से सिफारिश की है कि मोदी गुजरात में एक लोकसभा सीट से चुनाव लडे.

उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात में 6 सुरक्षित सीटों सहित 26 सीटें हैं. पार्टी सभी सीट जीतने जा रही है.’’ 2009 के चुनाव में भाजपा को सिर्फ 15 सीटों पर जीत मिली थी.

पंडया ने कहा, ‘‘गुजरात में राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव आया है क्योंकि राज्य की छह करोड की पूरी आबादी चाहती है कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.’’ उन्होंने कहा कि लोग नाराज हैं क्योंकि अविभाजित कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन नेतृत्व ने पार्टी के तत्कालीन पार्टी प्रमुख मोरारजी देसाई को जवाहरलाल नेहरु के निधन और लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के बाद प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया था.

पार्टी सूत्रों के अनुसार कि मोदी के वडोदरा से लडने से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ‘वी’ से वडा प्रधान (प्रधानमंत्री), विक्टरी (जीत), वडोदरा और वाराणसी की शुरुआत होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें