11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवनेश्वर में भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, पूर्वी भारत में जनाधार बढ़ाने की कवायद

।।अंजनी कुमार सिंह।। भुवनेश्वर : उत्तर प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा पूर्वी भारत के दो राज्यों ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में अपनी जड़ जमाने की कवायद में लग गयी है. पश्चिम बंगाल में हाल में हुए उपचुनाव और ओड़िशा में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर उभरने […]

।।अंजनी कुमार सिंह।।

भुवनेश्वर : उत्तर प्रदेश में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भाजपा पूर्वी भारत के दो राज्यों ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में अपनी जड़ जमाने की कवायद में लग गयी है. पश्चिम बंगाल में हाल में हुए उपचुनाव और ओड़िशा में हुए पंचायत चुनाव में भाजपा प्रमुख विपक्षी दल के तौर पर उभरने में कामयाब रही है. पार्टी संगठन को विस्तार देने के लिए भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है. इसकी अहमियत यह है कि लगभग 20 साल बाद ओड़िशा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है.

वीडियो में कुमार विश्वास ने केजरीवाल को घेरा, भ्रष्टाचार को ले प्रधानमंत्री मोदी पर भी साधा निशाना

बैठक में 2019 के चुनाव के मद्देनजर पूर्वी, तटीय और कोरोमंडल क्षेत्र में पार्टी के आधार को मजबूत करने की रणनीति तैयार होगी. इन क्षेत्रों में लोकसभा की करीब 120 सीटों में से भाजपा के पास दर्जन भर सीटें भी नहीं हैं. मोदी लहर के बावजूद भाजपा 2014 के चुनाव में इस क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पायी थी. पार्टी का मानना है कि 2019 में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार में पूर्व के प्रदर्शन को दोहरा पाना आसान नहीं होगा. संभावित नुकसान की भरपाई के लिए नये क्षेत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने की तैयारी है. ओड़िशा में पंचायत चुनाव में भाजपा 800 में से 300 सीटें जीत कर तीसरे स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. ओड़िशा में लोकसभा की 21 और विधानसभा की 147 सीटें है. लोकसभा में बीजद के 20 सांसद हैं, जबकि भाजपा को सिर्फ एक सीट मिली थी. ओड़िशा के 1817 के पाइका विद्रोह के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री मोदी इस विद्रोह में शामिल रहे 16 परिवार के सदस्यों को सम्मानित करेंगे.

मोदी की नयी स्कीम, भीम ऐप से जोड़ें किसी शख्स को, मिलेंगे दस रूपये

कार्यकारिणी का एजेंडा

शनिवार को दस बजे से बैठक आरंभ हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बजे भुनवेश्वर पहुचेंगे. यूपी और उत्तराखंड में पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री को सम्मानित किया जायेगा. गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनाव को लेकर प्रस्ताव पेश किया जायेगा. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के अलावा सांसद विधायक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हैं.

भोजन में सागा मुग

भुवनेश्वर के जनता मैदान में 80 हजार वर्गफीट का एयरकंडीशन पंडाल बनाया गया है. दिल्ली की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के करीब 300 कर्मचारियों ने इसे तैयार किया है. कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए कार्यालय भी बनाया गया है. नेताओं के ठहरने के लिए होटलों में एक हजार कमरे बुक कराये गये हैं. नेताओं को कथा करी, सागा मुगा, बरी चूरा जैसे ओड़िशा के प्रमुख व्यजंन परोसे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें