कोलकाता : पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की रणनीति व लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगली बार भाजपा सरकार. भाजपा का लक्ष्य अब बंगाल में सरकार बनाना है. भाजपा कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महानगर दौरे पर आये हुए थे. महानगर आगमन के बाद उन्होंने दो चरणों में प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों व नेताओं के साथ बैठक की.
कांथी दक्षिण में हुए उपचुनाव में भाजपा के जनाधार में हुई वृद्धि के संबंध में उन्होंने कहा कि बंगाल में अगली सरकार भाजपा की होगी. अगर हम संसद में चार से चार सौ तक जा सकते हैं तो बंगाल में भी तीन से तीन सौ तक आंकड़ा पाया जा सकता है. वहीं, पश्चिम बंगाल में बढ़ रहे राजनीतिक हिंसा व विवाद पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जहां सुशासन होता है, वहां राजनीतिक हिंसा नहीं होती. राजनीतिक हिंसा व सुशासन एक साथ नहीं हो सकते. किसी भी राज्य की कानून-व्यवस्था वहां की सरकार की है, लेकिन राज्य सरकार अगर कानून-व्यवस्था सही नहीं रख पा रही है और वह केंद्र से इस संबंध में मदद मांगती है तो केंद्र सरकार हर सहयोग करने को तैयार है. यह बातें शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अलीपुर स्थित नेशनल लाइब्रेरी आॅडिटोरियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार संघीय ढांचे को मानते हुए पूरे देश का विकास करना चाहती है. इसलिए राज्यों को भी चाहिए कि केंद्र सरकार का सहयोग करे. केंद्र सरकार ने कई नयी योजनाएं जैसे स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत अभियान व अन्य योजनाएं शुरू करने जा रही हैं और इसके लिए राज्यों का सहयोग चाहिए.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट के कुछ नियमों में संशोधन करने का फैसला किया है और इस संबंध में सभी राज्यों से प्रस्ताव पेश करने को कहा गया था, लेकिन अब तक बंगाल ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से किसी भी प्रकार से कानून हाथ में नहीं लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम बंगाल में अगली सरकार लोकतांत्रिक लड़ाई करके सरकार बनायेंगे. रामनवमी के अवसर पर आरएसएस व अन्य संगठनों द्वारा तलवार लेकर निकाले गये जुलूस के संबंध में उन्होंने कहा कि हर एक धर्म की एक परंपरा होती है और राज्य सरकार को सभी धर्मों का सम्मान करते हुए इस प्रकार के आयोजन के लिए सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए.
माकपा व कांग्रेस दोनों कर रहे बदनाम
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से किसी भी प्रकार के ‘गुप्त समझौते’ को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि तृणमूल के साथ भाजपा का कोई समझौता नहीं है और ना होगा. इस प्रकार के झूठे अफवाह माकपा व कांग्रेस द्वारा फैलायी जा रही है. शुक्रवार को बालीगंज में पार्टी के कार्यकारिणी समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री ने पदाधिकारियों को इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.