15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

J&K : प्रधानमंत्री मोदी आज देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का करेंगे उद्घाटन, सीमा पर अलर्ट

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. सीमा पर अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और जम्मू-कश्मीर […]

उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके साथ ही इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. सीमा पर अलर्ट के बीच प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है और जम्मू-कश्मीर में प्रमुख प्रतिष्ठानों की कड़ी निगरानी की जा रही है.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस महत्वपूर्ण सुरंग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. नये भारत के उनके आह्वान के तहत इसे राष्ट्र को समर्पित किया जा रहा है.’ सुरंग के उद्घाटन के बाद मोदी उधमपुर जिले के बट्टल बलियां में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सिंह ने बताया कि इस सुरंग से प्रति वर्ष करीब 99 करोड़ रुपये के इंर्धन की बचत होगी. उनके मुताबिक इससे प्रतिदिन करीब 27 लाख रुपये के ईंधन की बचत की संभावना है. इस सुरंग से सूबे की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच का यात्रा काल घटकर दो घंटे तक कम हो जाएगा. अब चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सुरंग से बहुत अधिक बदलाव आएगा.

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने मोदी की यात्रा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गयी सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष जताया है. भाजपा को इस बात की उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में बड़ी संख्या में लोग आएंगे.

* प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले सेना के काफिले पर आतंकी हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले शनिवार को श्रीनगर में आतंकी हमला हुआ. इस हमले में तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आतंकियों ने यह हमला तब किया, जब सेना के जवानों का काफिला परीमपोरा-पंथाचौक बाइपास से होकर गुजर रहा था. जैसे ही जवानों का ये काफिला वहां स्थित एक अस्पताल के पास पहुंचा, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, सेना के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया.

पुलिस के मुताबिक, आसपास का इलाका रिहायशी है और उन्हें शक है कि आतंकी इन्हीं घरों में छुपे में हैं. इधर, पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास आइइडी विस्फोट में सैन्यकर्मी की मौत हो गयी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री उधमपुर में चनैनी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करेंगे और उधमपुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए राज्य में सुरक्षा-व्यवस्था चौकस कर दी गयी है.

इस बीच, बड़गाम जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को लगातार चौथे दिन हड़ताल के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. 28 मार्च को आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों की गालीबारी से तीन नागरिकों की मौत के बाद इलाकों में तनाव का माहौल है. इधर, श्रीनगर में लाल चौक एवं निकटवर्ती इलाकों में शनिवार को गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी, जिसके बाद व्यस्त बाजार में अफरा-तफरी मच गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel