नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने यूपी चुनाव के परिणाम और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने महागठबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा, उन्हें एक साथ आने दीजिए. इस वक्त हमें भी एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है जो इस वक्त बनता नहीं दिख […]
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने यूपी चुनाव के परिणाम और पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने महागठबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा, उन्हें एक साथ आने दीजिए. इस वक्त हमें भी एक मजबूत विपक्ष की आवश्यकता है जो इस वक्त बनता नहीं दिख रहा. कोई भी महागठबंधन खुद को गंभीरता से ले.
महागठबंधन की चर्चा के बाद राम माधव ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा, पीएम मोदी ने राजनीति को बदल कर रख दिया है अब राजनीति जात, धर्म, पंथ, संप्रदाय की नहीं रही. अब विकास की बात होगी. माधव ने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध पर भी अपनी बात रखी.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ संबंधों को लेकर भी बड़ा बदलाव आया है . पाकिस्तान हमारे साथ अगर अच्छा संबंध रखेगा तो हम भी उसके साथ अच्छा व्यवहार करेंगे . पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है हम उसके साथ अच्छा संबंध चाहते हैं.