13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन चाहते हैं मणिशंकर, कहा, अध्यक्ष पद के लिए भी हो चुनाव

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन जारी है. कांग्रेस को लगातार मिल रही हार के कारणों पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि कांग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है. कांग्रेस में हर स्तर के पदाधिकारियों की […]

नयी दिल्ली : पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेस में मंथन जारी है. कांग्रेस को लगातार मिल रही हार के कारणों पर बोलते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने आज कहा कि कांग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है. कांग्रेस में हर स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए चुनाव होना चाहिए, यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष के पद के लिए भी. लेकिन मैं आश्चर्यचकित हो जाऊंगा, अगर कोई राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़े और जीत जाये.

अय्यर ने यह भी कहा कि महासचिव युवाओं को बनाया जाये और कांग्रेस वर्किंग कमेटी में वरिष्ठ कांग्रेसी हों. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को एक साथ आना चाहिए.
आज सुबह कांग्रेस नेता और गोवा के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने भी गोवा में पार्टी को बहुमत ना मिलने के लिए कांग्रेस नेताओं को ही जिम्मेदार ठहराया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन की बात की थी, जिसे ठुकरा दिया गया, अगर उसे स्वीकार किया गया होता तो हम बहुमत में होते.
गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर अपने बयानों के लिए हमेशा खासे चर्चा में रहते हैं. अय्यर ने ही 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी को चायवाला बताया था, जिस बात को मोदी ने चुनाव में बखूबी भुनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें