नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढत हासिल करने का दावा किए जाने के एक दिन बाद आज भगवा पार्टी और सपा-कांग्रेस गठजोड के नेताओं ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी- अपनी पार्टियों की जीत के बारे में भरोसा जताया. भाजपा नेताओं ने कहा कि वे 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करेंगे. सपा ने सर्वेक्षण में खामियों पर ध्यान दिलाते हुए इन्हें बेतुका और किसी प्रभाव में किया गया बताया है. एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने कहा कि कल आने वाले चुनाव के नतीजे उसके पक्ष में होंगे.
Advertisement
यूपी में जीत के लिए भाजपा और कांग्रेस – सपा को पूरा भरोसा, पढ़िये क्या कहते हैं नेता
नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजों में भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वियों पर बढत हासिल करने का दावा किए जाने के एक दिन बाद आज भगवा पार्टी और सपा-कांग्रेस गठजोड के नेताओं ने उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी- अपनी पार्टियों की जीत के बारे में भरोसा जताया. भाजपा नेताओं ने कहा कि वे 403 सदस्यीय […]
भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सर्वेक्षणों में भाजपा को जीत हासिल करते दिखाया गया है. हम उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत पाने जा रहे हैं. कल का इंतजार करिए. चुनाव बाद बसपा के साथ गठजोड करने की ओर इशारा करने वाली अखिलेश की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राज्य से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसने जाहिर कर दिया कि सपा- कांग्रेस गठजोड पहले ही हार स्वीकार कर चुका है. माथुर, आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व इस बारे में फैसला करेगा कि पार्टी को सत्ता में आने के लिए वोट मिलने पर राज्य में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.
हालांकि, सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा कि अखिलेश को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर लगातार दूसरा कार्यकाल मिलेगा. उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल प्रभावित हैं. नौ मार्च (जब एग्जिट पोल नतीजे न्यूज चैनलों ने दिखाए) को पैसा बोल रहा था. जनता 11 मार्च को बोलेगी.
उन्होंने सपा…कांग्रेस गठजोड के करीब 240 सीट हासिल करने की बात दोहराई.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर ने भी एग्जिट पोल के नतीजों को तवज्जो नहीं दी. उन्होंने बसपा से हाथ मिलाने की अखिलेश के पेशकश का भी बचाव करते हुए कहा कि यह एक दूरदृष्टि है ना कि एक युवा नेता की हताशा है. बब्बर ने कहा, हम अगली सरकार बनाने जा रहे हैं. इस बीच, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने सर्वेक्षणों की सच्चाई पर सवाल उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement