19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सैफुल्ला के पिता ने गृह मंत्री का जताया आभार, कहा- हमारे मंत्री छोटे लोगों को भी देते हैं इज्जत

लखनऊ : यूपी के ठाकुरगंज इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकी सैफुल्ला के पिता सरताज ने आज गृह मंत्री का आभार जताया. उन्होंने एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा की और कहा कि यह संदेश पूरे देश में जाना चाहिए कि हमारे मंत्री छोटे लोगों का […]

लखनऊ : यूपी के ठाकुरगंज इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकी सैफुल्ला के पिता सरताज ने आज गृह मंत्री का आभार जताया. उन्होंने एएनआई न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की प्रशंसा की और कहा कि यह संदेश पूरे देश में जाना चाहिए कि हमारे मंत्री छोटे लोगों का भी ख्याल रखते हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि सैफुल्ला के पिता सरताज पर सरकार को गर्व हैं और पूरे सदन को गर्व होना चाहिए. सदन ने राजनाथ सिंह के इस बयान पर सहमति जताते हुए मेज थपथपायी. ज्ञात हो कि कल पुलिस मुठभेड़ के दौरान आतंकी सैफुल्ला के मारे जाने के बाद उसके पिता ने शव लेने से इंकार कर दिया. था.

घटना लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में हुई. जहां मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सैफुल्ला को मार गिराया था. ठाकुरगंज के इलाके में चला ऑपरेशन 12 घंटे के बाद समाप्त हुआ था . जानकारी के अनुसार इन्हीं आतंकियों ने मध्‍य प्रदेश में भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में पाइप बम से धमाका किया था. इस पूरे घटनाक्रम की तस्वीरें आतंकियों ने सीरिया में भेजी हैं.

इन नई जानकारियों के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सकते में हैं. इसका कारण यह है कि घटना के सीधे तार सीरिया के आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़ रहे हैं.खबर है कि आतंकी ने बम बनाने की ट्रेनिंग इंटरनेट से सीखी थी. यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने जानकारी दी कि आतंकियों के कमरे से आठ पिस्टल, 650 राउंड गोली, पासपोर्ट, गोल्ड, दो हजार के नए नोट सहित नकदी, बम, बम बनाने का सामान, आईएस का काला झंड़ा, सिम आदि बरामद किये गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel