21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल बोले, हमने पार्टी से ”कचरा” उठाकर बाहर फेंका और मोदी जी ने भाजपा में रख लिया

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे चुनाव प्रचार में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जोरदार शाब्दिक जंग छिड़ा हुआ है. मोदी और राहुल एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

नयी दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे चुनाव प्रचार में राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जोरदार शाब्दिक जंग छिड़ा हुआ है. मोदी और राहुल एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया.

श्रीनगर में मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला, तो राहुल गांधी ने हरिद्वार में मोदी पर. लेकिन आज राहुल गांधी के रोड शो में अलग ही नजारा देखने को मिला. रोड शो राहुल गांधी का था और सड़क पर मोदी के नारे और भाजपा का झंडा लहरा रहा था.दरअसल राहुल गांधी रोड शो कर रहे थे उसी समय अचानक भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए वहां पहुंच गये. लोगों के हाथों में भाजपा के झंडे थे. हालांकि राहुल ने उनका भी स्‍वागत किया और हाथ लहराकर सबका अभिवादन किया.

रोड शो के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले नेताओं को कचरा कह दिया. उन्‍होंने कहा, हमने पार्टी से कचरा उठाकर बाहर फेंका और मोदी जी ने सारे कचरे को उठाकर भाजपा में रख लिया. राहुल ने कहा मुझे एक बात समझ में नहीं आती है कि मोदी जी भ्रष्‍टाचार और कालाधन के खिलाफ बोलते हैं और भाजपा से वैसे लोगों को टिकट दे रहे हैं जिनपर भ्रष्‍टाचार के दर्जनो केस हैं.
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीनगर में अपनी जनसभा में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. मोदी ने कहा,उन्होंने कहा कि 11 मार्च को अभूतपूर्व नतीजे आयेंगे और 12 मार्च को कांग्रेस हो जायेगी भूतपूर्व. नरेंद्र मोदी ने कहा कि यही कांग्रेस सरकार थी जो उत्तराखंड के अलग राज्य बनने का विरोध किया था. उत्तराखंड में पर्यटन के संभावनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा हर कोई उत्तराखंड आना चाहता है, हर कोई चार धाम यात्रा करना चाहता है. हम उत्तराखंड को ऐसा बना देंगे कि सारा बॉलीवुड इसकी गलियों में शूटिंग करेगा. साहसिक पर्यटन (अडवेंचर) के लिए उत्तराखंड से बेहतर जगह कोई नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें