श्रीनगर : मध्य कश्मीर के गंदेरबल जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज दो अज्ञात आतंकवादी मारा गया. मुठभेड़ आज सुबह से ही जारी है. बताया जा रहा है कि मारे गये दोनों आतंकी पाकिस्तान से हैं. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. पुलिसे ने सर्च अभियान में 2 एके 47 भी बरामद किया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को यहां से 25 किलोमीटर दूर गंदेरबल जिले के हदूरा क्षेत्र में आतंकवादियों के मौजूद होने के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद क्षेत्र में एक आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया.
J&K: Two terrorists killed in Ganderbal encounter, 2 AK 47 recovered. Operation continues.
— ANI (@ANI) January 24, 2017
उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल आतंकवादियों के ठिकानों की तरफ बढ़ रहे थे तब आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई. अधिकारी ने बताया, ‘‘मुठभेड़ में दो आतंकवादी के मारे जाने की खबर है जबकि क्षेत्र में अभियान अभी भी जारी है.’